सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Hathras News:औद्योगिक आस्थान में उद्योग की जगह बन गए आलीशान आवास आखिर कब खुलेंगी भ्रष्टाचार की परतें ?

by morning on | 2025-11-12 16:45:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 93


Hathras News:औद्योगिक आस्थान में उद्योग की जगह बन गए आलीशान आवास  आखिर कब खुलेंगी भ्रष्टाचार की परतें ?

फोटो -औद्योगिक आस्थान में बना आलीशान आवास 

Morning City

हाथरस आज़ादी के बाद जब तत्कालीन अलीगढ़ ज़िले की तहसील हाथरस में अलीगढ़ रोड पर औद्योगिक आस्थान की स्थापना की गई थी, तब इसका उद्देश्य था कि स्थानीय व्यवसायिक घराने यहाँ औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित करें, जिससे उद्योग को बढ़ावा मिले और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजन हो। शासन ने इस उद्देश्य से रियायती दरों पर 57 भूखण्ड आवंटित करने का प्रस्ताव पारित किया था, ताकि हाथरस के युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर न जाना पड़े।

लेकिन दुख की बात यह है कि उस नेक मंशा को समय के साथ उद्योगपतियों ने नज़रअंदाज़ कर दिया। हाथरस के कई प्रमुख व्यवसायिक घरानों ने अपने व परिजनों के नाम से भूखण्ड आवंटित तो करा लिए, परन्तु उन पर उद्योग लगाने के बजाय आलीशान आवास और फ़ार्म हाउस खड़े कर लिए। इन निर्माणों के लिए किसी भी प्रकार के मानचित्र स्वीकृत नहीं कराए गए, जबकि आवंटन पत्रावली में स्पष्ट रूप से लिखा था कि ये भूखण्ड केवल औद्योगिक प्रयोजन के लिए हैं, न कि आवासीय उपयोग के लिए।इस गंभीर अनियमितता की शिकायत हाथरस निवासी भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अनुराग ज्योति ने आयुक्त/निदेशक, उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय लखनऊ तथा उपायुक्त उद्योग हाथरस को भेजी है। उन्होंने अवर अभियंता, विनियमित क्षेत्र हाथरस से भी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत औद्योगिक आस्थान में निर्मित भवनों के स्वीकृत मानचित्रों की प्रतियाँ माँगीं, परंतु किसी भी स्तर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अनुराग ज्योति का कहना है कि यह स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार का उदाहरण है और इसमें कई प्रभावशाली नाम शामिल हैं। उनका कहना है कि वे इस मामले को उच्चतम स्तर तक ले जाएंगे और जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।

फोटो -उद्योग की जगह बना आलीशान आवास

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment