सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:तस्करी करके ले जा रहे 74 कछुआ वरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

by morning on | 2025-11-23 04:15:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 151


Mainpuri News:तस्करी करके ले जा रहे 74 कछुआ वरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

फोटो परिचय-प्रेसवार्ता में जानकारी देते एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास।


- कार भी वरामद, कार से उत्तराखंड में तस्करी ले जा जाए रहे कछुआ

Morning City

मैनपुरी करहल थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 74 कछुओं की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जब्त की है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। प्रेसवार्ता में एसपी ग्रामीणा राहुल मिठास ने बताया कि शनिवार की रात्रि करीब 2 बजे करहल थाना पुलिस के उपनिरीक्षक सतीश कुमार अपनी टीम के साथ दुमिला बॉर्डर पर बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इटावा की ओर से एक स्विफ्ट डिजायर कार करहल की तरफ आ रही है, जिसमें कछुए भरे हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी विवेकानंद दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार को रोककर तलाशी ली, तो उसकी डिग्गी से 74 जीवित कछुए बरामद हुए। बरामदगी के आधार पर कार में सवार दोनों तस्करों, ज्ञानेन्द्र गंगवार पुत्र सेवाराम निवासी बहैडी सासूनगर बरेली और अर्श पठानिया पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी खुटिया बहैडी बरेली को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इनके खिलाफ थाना करहल में वन्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जेल भेजे गए दोनो कछुआ तस्कर
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि कार्रवाई के बाद दोनो कछुआ तस्कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया, पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रहीं है।

शातिर अपराधी हैं ज्ञानेंद्र गंगबार
पुलिस के अनुसार, आरोपी ज्ञानेन्द्र गंगवार का काफी बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अर्श पठानिया के खिलाफ यह पहला मामला बताया गया है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment