सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:किशोरी को भगा ले जाने वाले की गिरफ्तारी को एसपी से गुहार

by morning on | 2025-11-26 16:16:23

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 131


Mainpuri News:किशोरी को भगा ले जाने वाले की गिरफ्तारी को एसपी से गुहार

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।

- एफआईआर होने के बाद भी आरोपी को नहीं ढूढ़ पाई पुलिस

Morning City

कुरावली/मैनपुरी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी किशोरी को नगर के मोहल्ला निवासी युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था, परिजनों की तहरीर पर 22 नंबवर को एफआईआर दर्ज हो चुकी है। रिपोर्ट दर्ज होने के पांच दिन बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं ढूढ़ पाई है। अब पीड़ित परिजन ने आरोपी की गिरफ्तारी कराए जाने के लिए एसपी से गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने 22 नबंवर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 16 बर्षीय नातिन को 30 बर्षीय नितिन उर्फ ऋषभ पाण्डेय पुत्र ओमनारायन पांडेय निवासी गीतापुरम कालोनी कुरावली 9 नबंवर को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। जब इस बारे में महिला ने उसके घरवालों से बात की, तो उन्होने उसकी बात ही नहीं मानी और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। महिला का आरोप है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी करना भूल गई।

किशोरी के सकुशल वरामदगी की मांग
किशोरी के परिजनों ने एसपी को भेजे शिकायती पत्र में मांग की है कि किशोरी को ले जाने वाले आरोपी ऋषभ पांडेय की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएं, तथा किशोरी की सकुशल जल्द ही वरामदगी की जाएं।

आरोपी किशोरी से मोबाइल पर करता था बात
परिजनों ने एसपी को भेजे शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि उनकी नातिन के मोबाइल पर आरोपी ऋषभ पांडेय की कई बार बात भी हुई थी, मोबाइल पर लास्ट कॉल भी आरोपी युवक की है।

किशोरी की जान को खतरा
परिजनों ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया कि आरोपी युवक से किशोरी की जान को खतरा है। परिजन ने किशोरी के साथ कोई अनहोनी होने की आशंका के बारे में कहा है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment