सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:तीन बच्चों की मां नकदी, जेवरात लेकर प्रेमी संग रफूचक

by morning on | 2025-12-04 15:29:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 151


Mainpuri News:तीन बच्चों की मां नकदी, जेवरात लेकर प्रेमी संग रफूचक

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


पीड़ित पति पत्नी को पाने के लिए भटक रहा, प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ लेने के बाद हुआ था विवाद

Morning City

मैनपुरी थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ रफूचक हो गई। पत्नी अपने साथ घर से एक बच्ची और नकदी, जेवरात भी साथ ले गई है। अब पीड़ित पति पत्नी को वापस पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। घर पर मां के बिना बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।

थाना एलाऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी 26 नवंबर की सुबह घर से लापता हो गई। आरोप है कि उसकी पत्नी को गांव कचौरा, थाना औंछा निवासी बबलू अपने साथ ले गया है। पति ने यह भी बताया कि डेढ़ महीने पहले भी उसने अपनी पत्नी को बबलू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था, जिसके बाद उनके बीच विवाद हुआ था। पति फिलहाल सदर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान स्थित किराए के मकान में रहता है। उसने बताया कि घटना वाले दिन उसकी पत्नी अपने साथ एक बच्ची, लगभग 18 हजार रुपये नकद और कुछ जेवरात भी ले गई। पीड़ित के अनुसार, जब वह शिकायत लेकर थाना एलाऊ पहुंचा, तो पुलिस ने मामले को गुमशुदगी में दर्ज कर लिया। पति का कहना है कि उसने पुलिस को स्पष्ट रूप से पत्नी के प्रेमी के साथ फरार होने की जानकारी दी थी, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे वह परेशान है।

बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा पीड़ित
गुरुवार को पति अपने बच्चों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा। उसके मासूम बच्चे हाथों में अपनी मां की तस्वीर लिए हुए थे और रोते हुए मां को वापस लाने की गुहार लगा रहे थे। पति ने एसपी से गुहार लगाते हुए कहा, साहब, मेरी पत्नी को प्रेमी से वापस दिलवा दो, मेरे बच्चों का घर टूट गया है। एसपी ने पीड़ित की बात ध्यान से सुनी और उसे आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने आरोपी प्रेमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पत्नी व बच्ची की सुरक्षित बरामदगी के लिए एक अलग टीम गठित करने के निर्देश दिए।

पति की इच्छा बच्चों की मां वापस मिल जाएं
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी एकमात्र इच्छा है कि उसके बच्चों को उनकी मां वापस मिल जाए। पुलिस ने अब महिला और उसके साथ फरार हुए युवक की तलाश शुरू कर दी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment