सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:परिनिर्माण दिवस पर आंबेडकर प्रतिमा अराजक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त

by morning on | 2025-12-06 15:59:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 100


Mainpuri News:परिनिर्माण दिवस पर आंबेडकर प्रतिमा अराजक तत्वों ने की क्षतिग्रस्त

फ़ोटो परिचय-किशनी में अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त अंबेडकर व बुद्ध प्रतिमा।


- भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी कर दी क्षतिग्रस्त, समर्थको में फैला आक्रोश, धरने पर बैठे विधायक

Morning City

मैनपुरी/किशनी नगर के बाईपास पर लगी डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा की उंगली तोड़ दी व बुद्ध प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। महापरिनिर्माण दिवस के मौके पर की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त की, जब समर्थकों को जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। जमकर नारेबाजी की गई हंगामा हुआ तथा क्षेत्रीय विधायक समर्थकों सहित धरने पर बैठ गए। विधायक अराजक तत्व की 24 घंटे में गिरफ्तारी व दोनों नई प्रतिमा लगवाने की मांग की। अज्ञात के विरुद्ध घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई। सूचना पर पहुंचे डीएम व एसपी ने विधायक को समझाकर नई प्रतिमा लगवाने के साथ अराजक तत्व को पकड़ने के लिए टीम के गिरफ्तार करने की बात पर 5 घंटे बाद मामला शांत हुआ।

नगर के ग्वालियर -बरेली राजमार्ग के बाईपास पर डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की दो और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा लगी हुई है। इन तीनों प्रतिमाओं को लोहे की जाली से सुरक्षित किया गया है। रात में अराजक तत्वों ने गेट खोलकर आंबेडकर की उंगली क्षतिग्रस्त कर दी व दूसरी छोटी प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। शनिवार की सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और हंगामा शुरू हो गया। चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव व आरएसएस के जिला सह बौद्धिक प्रमुख पारस गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। बसपा के जोनल कॉर्डिनेटर दीपक पेंटर ने इसकी जानकारी एसपी को दी। तहसीलदार घासीराम व सीओ भोगांव रामकृष्ण द्विवेदी, थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों का कहना था कि पास में ही थाना है। फिर भी अंबेडकर प्रतिमा की उंगली व बुद्ध प्रतिमा कैसे क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पाकर क्षेत्रीय विधायक ब्रजेश कठेरिया भी पहुंचे तथा जानकारी करने के बाद समर्थको सहित धरने पर बैठ गए। अज्ञात आरोपी की 24 घण्टे में गिरफ्तारी के साथ नई प्रतिमा की मांग करने लगे।

डीएम, एसपी मौके पर पहुंचे
जानकारी पर डीएम अंजनी कुमार सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा भी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे विधायक से वार्ता की।एसपी व डीएम ने विधायक को बताया कि अज्ञात आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बना दी गयी है और क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा मंगाई गई है।पांच घण्टे तक चले हंगामे के बाद मामला शांत हो गया।लेकिन विधायक प्रतिमा आने तक धरने पर बैठे है।विधायक ने कहाकि नई प्रतिमा आने पर उसको स्थापित कराने के बाद ही वह धरने से उठेंगे।

मौके पर ये रहे मौजूद
इस मौके पर विद्याराम मुनीम, रानू जाटव, अशोक कुमार, सौरभ कुमार, सभासद प्रतिनिधि शायल कुमार, विवेक कुमार, शेर सिंह जाटव, जितेंद्र कुमार अम्बेडकर, दिलीप कुमार, विमल कुमार, छोटू, नीरज जाटव, धर्मेंद्र कुमार जाटव, छोटू, अनिल कुमार जाटव, महेश जाटव के साथ जगदीश यादव, शरद यादव, अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।

सांसद डिंपल ने चेयरमैन प्रतिनिधि से ली जानकारी
मैनपुरी जनपद से सपा सांसद डिम्पल यादव ने नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव से मामले की जानकारी ली। उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर प्रशासन से अरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।


फोटो परिचय-विधायक बृजेश कठेरिया से बात करते डीएम व एसपी।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment