सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य श्रद्धांजलि

Mainpuri News:व्यापारियों ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि कैंडल मार्च निकालकर शहीद स्मारक पर दीपक जलाएं

by morning on | 2026-01-01 16:11:29 Last Updated by morning on2026-01-26 07:59:56

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 87


Mainpuri News:व्यापारियों ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि कैंडल मार्च निकालकर शहीद स्मारक पर दीपक जलाएं

फोटो परिचय- कैंडल मार्च निकालकर शहीद स्मारक पहुंचे व्यापारी।

Morning City

भोगांव/मैनपुरी नगर व्यापार मंडल द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर नगर में कैंडल मार्च निकलकर शहीद स्मारक पर व्यापारियों द्वारा शहीदों की याद में दीपक जलाए गए। लोगों ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष नितिन उमेश वर्मा के नेतृत्व में जामा मस्जिद से कैंडल मार्च निकाला गया। व्यापारियों ने शहीदों की याद में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। नितिन उमेश ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी युवा पीढ़ी को जानने का मौका मिलता है कि किस तरह हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद समेत अन्य क्रांतिकारी युवाओं ने अपना प्राण न्योछावर कर दिए थें। ऐसे कार्यक्रमों से उन वीर शहीदों को एक साथ श्रद्धांजलि देने का मौका मिलता है।

स्वदेशी बस्तुओं की खरीदारी की अपील
नितिन उमेश वर्मा ने दैनिक जीवन में उपयोग के लिए स्वदेशी वस्तुओं की ही खरीदारी करने की अपील किया। कहा कि ऐसी वस्तुओं को ना खरीदें जो हमारे दुश्मन देश के द्वारा निर्मित किया जाता है और उसी पैसों से गोली बारूद खरीद कर वे हमारे ही सैनिकों पर उसे बरसाते है। कार्यक्रम में बदरुन निशा बेगम, सतेन्द्र शाक्य, हरिपाल यादव, नीरू वर्मा, आशु सक्सेना, एसके शर्मा सनातनी, गौरव शाक्य, सुरेन्द्र शंखवार, यश वर्मा,सुधाकर वर्मा, स्वर्णिम जैन, हिमांशु वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment