सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य परिवहन विभाग

Hathras News:हाथरस में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का बेखौफ संचालन, हादसे को दे रहे खुला न्योता

by morning on | 2026-01-02 16:40:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 112


Hathras News:हाथरस में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का बेखौफ संचालन, हादसे को दे रहे खुला न्योता

फोटो -ओवरलोड  ट्रैक्टर

Morning City


हाथरस।जनपद हाथरस में ओवरलोडिंग का खेल खुलेआम जारी है और जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। किला स्टेशन क्षेत्र सहित शहर और ग्रामीण इलाकों की सड़कों पर खाद से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना किसी भय के दौड़ती नजर आ रही हैं। नियमों को ताक पर रखकर भारी मात्रा में खाद की बोरियां ट्रॉलियों पर लाद दी जाती हैं, जिससे संतुलन बिगड़ने और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर क्षमता से कहीं अधिक खाद की बोरियां लदी हुई हैं, जो सड़क के बीचों-बीच चल रही है। संकरी सड़क, दोनों ओर खड़े वाहन और ऊपर से ओवरलोड ट्रॉली यह स्थिति कभी भी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। इसके बावजूद न तो परिवहन विभाग की सक्रियता दिख रही है और न ही पुलिस प्रशासन की।
सबसे अहम सवाल यह है कि यदि इस तरह की ओवरलोड ट्रॉली से कोई दुर्घटना होती है और किसी की जान जाती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन—इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। आम जनता की जान को जोखिम में डालकर यह अवैध संचालन कब तक चलता रहेगा, यह अब गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन समय रहते कार्रवाई करता है या फिर किसी बड़ी घटना के बाद ही जागता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment