सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:परचून गोदाम में आग लगने से 50 लाख का नुकसान शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा, आर्थिक सहायता की मांग

by morning on | 2026-01-04 15:55:53

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 172


Mainpuri News:परचून गोदाम में आग लगने से 50 लाख का नुकसान शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा, आर्थिक सहायता की मांग

फोटो परिचय-गोदाम में आग बुझाने पहुंची दमकल।

Morning City

कुसमरा/मैनपुरी किशनी थाना व कुसमरा चौकी क्षेत्र के मोहल्ला उजागरपुर में शनिवार की मध्य रात्रि के बाद करीब दो बजे परचून के गोदाम में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गोदाम में रखा करीब 50 लाख रुपये का माल जलकर राख हो गया। पीड़ित व्यापारी ने शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

कुसमरा चौकी क्षेत्र के मोहल्ला उजागरपुर निवासी सत्यपाल सिंह परचून के थोक व्यापारी हैं। उनका घर के पास में ही गोदाम बना हुआ है। यहां परचून का भारी मात्रा में सामान रखा रहता है। शनिवार की रात्रि करीब दो बजे उनके गोदाम में अचानक आग लग गई। भीषण आग की लपटें ऊंची उठने लगीं तो आसपास के लोगों को आग की जानकारी हुई। उन्होंने व्यापारी को भी जगाया। व्यापारी ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।

व्यापारी ने की मदद की मांग
व्यापारी सत्यपाल ने बताया कि आग पर काबू पाए जाने तक उनका करीब पचास लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया है। पीड़ित व्यापारी ने शासन प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की है।

क्या बोले किशनी थाना इंस्पेक्टर
थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि परचून की गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी, पुलिसवल के साथ मौके पर पहुंचे थें, गोदाम में आग लगने का कारण के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल हैं, बैसे प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment