सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

मैनपुरी-कार की टक्कर से बाइक सवार दरोगा की मौत,20 मीटर दूर तक कार ने घसीटा

by morning on | 2025-05-02 17:33:47

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 65


मैनपुरी-कार की टक्कर से बाइक सवार दरोगा की मौत,20 मीटर दूर तक कार ने घसीटा

Morning City

मैनपुरी। थाना बेवर में तैनात उपनिरीक्षक की कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। ये हादसा उस समय हुआ जब उपनिरीक्षक एक हादसे की जांच के लिए मौके पर जा रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरोगा की मौत की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने दरोगा की मौत की सूचना परिजनो को दे दी थी, शाम तक परिजन भी मैनपुरी पहुंच गए थें। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल था।

जनपद हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के गांव लालगढ़ी व हाल पता आवास विकास आगरा निवासी उपनिरीक्षक 55 बर्षीय राकेश गौतम पुत्र रुपचंद्र गौतम वर्तमान में बेवर थाने के हल्का नंबर दो में तैनात थें, शुक्रवार को दोपहर दो बजे वह फर्रुखाबाद रोड पर हुए सड़क हादसे का नक्शा बनाने के लिए बाइक से जा रहे थें, तभी गांव दहेड़ के सामने पीछे से तेज गति से आ रहीं कार के चालक ने दरोगा राकेश को चपेट में ले लिया, कार की चपेट में आने के बाद दरोगा 20 मीटर दूर तक घिसटते हुए चले गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दरोगा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

पुलिस महकमे में मचा हडकंप

सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना सहित पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मृतक उपनिरीक्षक राकेश गौतम पुत्र रूपचंद गौतम वर्तमान में आगरा के आवास विकास में मकान बनाकर रह रहे थे। पुलिस ने सड़क दुर्घटना को अंजाम देने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कार बेवर थाना क्षेत्र के ही गांव मटैना निवासी रिटायर्ड दरोगा अजय पाल सिंह की बताई जा रही है। घटनास्थल से पुलिस उपनिरीक्षक को सीएचसी बेवर लेकर आई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment