सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Mainpuri News:कुरावली में बीएलओ पर नाबालिगो के वोट बनाने का आरोप प्रधान से मिलीभगत करके बीएलओ ने उसके चेहतो को बनाया वोटर

by morning on | 2026-01-06 16:13:39

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 159


Mainpuri News:कुरावली में बीएलओ पर नाबालिगो के वोट बनाने का आरोप प्रधान से मिलीभगत करके बीएलओ ने उसके चेहतो को बनाया वोटर

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


आपत्ति दर्ज कराने तहसील में गए, वहां किसी भी अधिकारी ने किसी की नहीं सुनी

Morning City

कुरावली/मैनपुरीक्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाड़पुर में ग्रामीणों ने बीएलओ पर नाबालिगो के वोट बनाने के संगीन आरोप लगाए है। इतना ही नहीं नाबनिगो के वोट बनाने के साथ ही जिन लोगो के वोट बनने थें, बीएलओ ने भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए उनके वोट नहीं बनाएं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीएलओ ने ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से मिलीभगत करके उसके कहने पर उसके चहेते नाबलिगो के वोट बनाएं है। लेकिन जो मतदाता बनने लायक थे उन्हे वोटर बनाने से बंचित कर दिया है।

ज्ञात हो कि मैनपुरी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी सभी ग्राम पंचायतो में चल रहीं है। जिसके तहत मतदाता सूची अपडेट करने की प्रक्रिया पिछले माह तक चली थी, इस प्रक्रिया के दौरान कुरावली क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहाड़पुर के बीएलओ पर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मिलीभगत करके उसके चहेते नाबलिगो के वोट बनाने के आरोप लगाए है। ग्रामीणों के आरोप है कि जब नाबालिगो को मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया और जिनके वोट वास्तविक बनने थें, उनको बंचित करने पर ग्रामीण अपत्ति दर्ज कराने के लिए तहसील के चक्कर काटते रहे, लेकिन तहसील में किसी भी अधिकारी द्वारा उनकी एक नहीं सुनी गई।

बीएलओ किसी की सुनने को तैयार नहीं था
पहाड़पुर के सामाजिक कार्यकर्ता साकेत कुमार का कहना है कि मतदाता सूची में जब नाबालिगो को शामिल कर लिया गया, मतदाता सूची में सुधार के लिए वह लगातार बीएलओ से संपर्क करते रहे तब उसने कहा कि उसे हटा दिया गया, जबकि बीएलओ को बदलने की प्रक्रिया कई दिनो पहले ही पूरी कर ली गई थी, दूसरे तैनात किए गए बीएलओं ने साकेत कुमार को गुमराह किया, उसके बाद साकेत ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए तहसील में संपर्क किया, वहां पर भी किसी भी अधिकारी द्वारा उनकी एक न सुनी गई।

क्या बोले एसडीएम कुरावली
अगर बीएलओ के द्वारा नाबालिगो को मतदाता सूची में शामिल किया गया था, तो मय साक्ष्य के साथ तहसील आकर शिकायत करनी थी, उसकी जांच कराकर समस्या का निस्तारण किया जाता, 24 से 30 तक आपत्ति दर्ज कराने के समय था, अब वह समय बीत चुका हैं, अगर किसी को किसी प्रकार की कोई आपत्ति है तो 6 फरवरी को तहसील आकर आपत्ति दाखिल कर सकता है।- नीरज द्विवेदी, एसडीएम कुरावली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment