सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:महिला के मकान पर दबंग करना चाहते अवैध कब्जा पुलिस के सुनवाई न करने पर एसपी से लगाई गुहार

by morning on | 2026-01-06 16:20:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 164


Mainpuri News:महिला के मकान पर दबंग करना चाहते अवैध कब्जा पुलिस के सुनवाई न करने पर एसपी से लगाई गुहार

फोटो परिचय-एसपी को शिकायती पत्र देने जाती हुई पीड़िता स्नेहलता।

Morning City

मैनपुरी थाने में सुनवाई न होने से परेशान पीड़िता ने सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर एसपी को शिकयती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है। जिसमें बताया है कि गांव के ही दबंग किस्म के लोग पीड़िता के मकान पर अवैध कब्जा करना चाह रहे है। दबंगो के द्वारा घर का ताला तोड़कर घरेलू सामान को भर ले गये। पीड़िता ने थाने में शिकयत की तो उसकी वहां सुनवाई न होने से परेशान पीड़िता एसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी ने जांच कर कार्यवाही करने का आस्वासन दिया है।

थाना क़ुरावली क्षेत्र के गांव बरौलिया निवासी स्नेहलता पत्नी उजवीर सिंह ने सोमवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुये बताया है कि गांव के ही दबंग किस्म के कुलदीप पुत्र ज्ञान सिंह व अखिलेश पुत्र ज्ञान सिंह व पूजा पत्नी कुलदीप ने बीते 21 दिसंबर को सायं करीब 3 बजे, एक राय होकर पीड़िता के घर पहुंचे, पीड़िता की गैर मौजूदगी में घर का ताला तोड़ दिया, घर में रखा अनाज व सारा घरेलू सामान निकाल ले गये और घर में अपना ताला डाल दिया। विरोध करने पर पीड़िता को गाली गलौज करते हुए, जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।

इससे पहले मारपीट भी कर चुके दबंग
इससे कुछ दिन पूर्व घर पर अबैध कब्जा का विरोध करने पर प्रार्थिनी व उसके पति के साथ उक्त दबंगों ने लाठी डंडो से बुरी तरह मारपीट कर दी थी। अब दबंग घर को जाने वाले रास्ता पर निर्माण करके गेट आदि लगाकर, अबैध कब्जा कर रहे हैं। विरोध करने पर वह प्रार्थिया के परिवार को धमका रहे हैं। न्यायहित में उक्त आरोपियों को रास्ता पर अबैध निर्माण करने से रोका जाना एवं घर से अबैध कब्जा हटवाया जाना अति आवश्यक है। पीड़िता के शिकायती पत्र पर एसपी ने जांचकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment