सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:मिट्टी में ढ़ाय खिसकी दबकर बालक की मौत जेसीबी से सड़क निर्माण के लिए खोदी जा रहीं थी मिट्टी

by morning on | 2026-01-10 17:19:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 151


Mainpuri News:मिट्टी में ढ़ाय खिसकी दबकर बालक की मौत जेसीबी से सड़क निर्माण के लिए खोदी जा रहीं थी मिट्टी

फोटो परिचय-  मृतक बालक का फाइल फोटो व मिट्टी हटाते ग्रामीण।

Morning City

कुरावली/मैनपुरी शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव बीकापुर से रामनगर जाने वाले मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए जेसीबी से डाली जा रही मिट्टी में दबकर 11 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए मृतक बालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

शासन के निर्देश पर गांव बीकापुर से रामनगर जाने वाले मार्ग के निर्माण कार्य प्रगति पर है। शनिवार को जेसीबी से मार्ग के दोनों तरफ लगभग 10 फीट खोदकर मिट्टी डाली जा रही थी। दोपहर लगभग 2 बजे पास में ही गांव के बच्चे खेल रहे थे। अचानक एक 11 वर्षीय बालक पुष्पेंद्र पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम बीकापुर कच्ची सड़क के किनारे खेलते खेलते पहुंच गया, अचानक सड़क की मिट्टी ढह गई और किशोर गढ्ढे में जा गिरा और सड़क की मिट्टी भी उसके ऊपर जा गिरी और बालक मिट्टी में दब गया। जैसे ही जेसीबी चालक ने किशोर को मिट्टी के अंदर दवा देखा तो वह जेसीबी लेकर भाग गया। साथी बालकों के चीखने चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाकर दबे किशोर को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीओ ने किया मौका मुआयना
घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ सच्चिदानंद सिंह, इंस्पेक्टर ललित भाटी ने मौका मुआयना करते हुए मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment