सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:तेज रफ्तार ट्रक बिजली पोल में घुसा, पोल 20 फुट दूर गिरा टक्कर होते ही मची चीख पुकार

by morning on | 2026-01-14 17:35:52

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 143


Mainpuri News:तेज रफ्तार ट्रक बिजली पोल में घुसा, पोल 20 फुट दूर गिरा  टक्कर होते ही मची चीख पुकार

फोटो परिचय- हादसे के बाद का मंजर।


 टक्कर होते ही मची चीख पुकार, ट्रक को लेकर भाग गया चालक

Morning City

भोगांव/मैनपुरीमंगलवार की मध्य रात्रि नगर की गिहार कॉलोनी में उस समय चीख पुकार मच गई, जब वेबर की ओर से तेज गति में आ रहे ट्रक के चालक ने गिहार कॉलोनी में लगे बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि खंभा जड़ से उखड़कर जीटी रोड पर करीब 20 फुट दूर जाकर गिरा।

मंगलवार की रात लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर एक तेज आवाज हुई। आवाज सुनकर आसपास सो रहे लोग नींद से जागे। उन्होंने जाकर देखा कि जीटी रोड पर भोगांव गिहार कॉलोनी पर बिजली के खंभे पर ट्रक चालक टक्कर मारकर तेजी से भगा ले गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि खंभे में लगे तार से कॉलोनी के किनारे बनी झोपड़ी में टूट गई। लोगों ने पहुंचकर जीटी रोड पर पड़े खंभे को एक किनारे रखवाया। बिजली के खंभे के नजदीक ही बनी झोपड़ी में सुलिया गिहार का परिवार सोया हुआ था। टक्कर लगने से झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई।

यदि दिन होता तो हो सकता था बड़ा हादसा
स्थानीय नागरिक श्यामलाल गिहार का कहना है कि यदि दिन ने किसी समय टक्कर हुई होती तो बड़ा हादसा हो जाता, क्यों कि दिन में सभी सड़क किनारे बैठकर अपना अपना कार्य करते है। घटना के तुरंत बाद ही बिजली विभाग द्वारा लाइन काट दी गई। जिससे आधे नगर की विद्युत सप्लाई ठप हो गई।

जल्द ही सुचारु कराई जाएगी विद्युत आपूर्ति
विद्युत उपकेंद्र के जेई तारा चंद्र ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बिजली पोल में टक्कर मारने वाले ट्रक का पता लगवाने का प्रयास करेंगे। ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। विद्युत पोल दोबारा लगवाकर विद्युत सप्लाई जल्द ही सुचारु करवाई जाएगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment