सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

Hathras News;चंदपा में अवैध खनन का तांडव, जेसीबी की टक्कर से गाय की मौत

by morning on | 2026-01-14 17:49:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 134


Hathras News;चंदपा में अवैध खनन का तांडव, जेसीबी की टक्कर से गाय की मौत

फोटो -मिट्टी में दबी गाय के शव को नोंचते कुत्ते 

ग्राम प्रधान पर अवैध मिट्टी खनन का आरोप, पुलिस की भूमिका पर भी उठे सवाल

Morning City

हाथरस जनपद के थाना चंदपा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुमरई परसारा  में अवैध मिट्टी खनन के दौरान एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जेसीबी मशीन से खनन करते समय एक गाय की टक्कर लगने से मौके पर ही मौत हो गई। आरोप है कि घटना के बाद गाय के शव को जिम्मेदारी से हटाने के बजाय उसे मिट्टी में दबा दिया गया, जिससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों का कहना है कि दबाए गए अवशेषों को बाद में आवारा कुत्ते बाहर निकालकर नोंचते रहे। इससे न केवल पशु क्रूरता का मामला सामने आया है, बल्कि लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुँची है।

स्थानीय लोगों के अनुसार ग्राम प्रधान रियाज मोहम्मद द्वारा जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन कराया जा रहा था। जब ग्रामीणों ने खनन का विरोध किया और गाय की मौत पर आपत्ति जताई, तो प्रधान द्वारा उन्हें धमकाने का आरोप लगाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान ने स्पष्ट रूप से कहा कि खनन किसी भी हाल में नहीं रुकेगा।

घटना की सूचना पर चंदपा थाने के क्राइम इंस्पेक्टर जे.पी. सिंह मौके पर पहुँचे, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अवैध खनन रुकवाने या दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय ग्रामीणों को ही समझाकर मामला शांत कराने का प्रयास किया। लगभग 40 से 50 ग्रामीणों की मौजूदगी के बावजूद किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न होने से पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

ग्रामीणों ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर अवैध खनन में संलिप्त लोगों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment