सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य विश्व हिंदू परिषद

Mainpuri News:विश्व हिंदू परिषद मैनपुरी की जिला योजना बैठक सम्पन्न

by morning on | 2026-01-19 17:08:33

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 101


Mainpuri News:विश्व हिंदू परिषद मैनपुरी की जिला योजना बैठक सम्पन्न


धर्म, राष्ट्र एवं संगठन सुदृढ़ता का लिया गया संकल्प

Morning City

मैनपुरी एकरसानंद आश्रम, पंजाबी कॉलोनी, मैनपुरी में आज विश्व हिंदू परिषद मैनपुरी की जिला योजना बैठक अत्यंत गरिमामयी, अनुशासित एवं प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य संगठनात्मक सुदृढ़ता, हिंदू समाज की एकता तथा राष्ट्रहित में योजनाबद्ध कार्यों की रूपरेखा तय करना रहा।

बैठक में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय कपिल जी भाईसाहब (विभाग संगठन मंत्री) का ओजस्वी एवं सुशील जी भाईसाहब विभाग संघटनमंत्री आगरा का मार्गदर्शक उद्बोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “हिंदू समाज का संगठित होना ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है। धर्म, संस्कृति, सेवा और समरसता के माध्यम से समाज को जोड़ना समय की आवश्यकता है।”

विशिष्ट रूप से बैठक में:-
राकेश त्यागी जी (प्रांत सह मंत्री), शशिकांत शर्मा जी (विभाग मंत्री), मनीष जी (जिला संगठन मंत्री),श्रीमती सरिता त्रिपाठी जी (क्षेत्रीय सह संयोजक – मातृशक्ति),श्रीमती मंजू चौहान जी (विभाग संयोजिका – मातृशक्ति),सिद्धनाथ पाण्डेय जी (जिलाध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद मैनपुरी)
एवं श्री बंटी चौहान जी (जिलामंत्री, विश्व हिंदू परिषद मैनपुरी)की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संगठन विस्तार हेतु दायित्व घोषणा:-
बैठक में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में निम्न कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व सौंपे गए—
भरत दुबे जी — जिला उपाध्यक्ष
प्रवीण चक जी — जिला सह मंत्री
सर्वेश यादव जी — जिला गौ सेवा प्रमुख
उत्तम श्रीवास्तव जी — जिला सेवा प्रमुख

नवदायित्व प्राप्त कार्यकर्ताओं से अपेक्षा व्यक्त की गई कि वे पूर्ण निष्ठा, परिश्रम एवं संगठनात्मक अनुशासन के साथ हिंदू समाज के उत्थान हेतु कार्य करेंगे।
संकल्प

बैठक का समापन धर्म, राष्ट्र एवं हिंदू समाज की एकता के संकल्प के साथ हुआ। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने यह प्रण लिया कि विश्व हिंदू परिषद सेवा, सुरक्षा और संस्कार के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग तक अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करेगी।

यह जिला योजना बैठक मैनपुरी जनपद में संगठनात्मक मजबूती एवं हिंदुत्व विचारधारा को और अधिक सुदृढ़ आधार प्रदान करने वाली सिद्ध होगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment