सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य हादसा

Mainpuri News:ईशन नदी में डूबने से किसान की तड़पकर मौत गोवंश को भगाते समय हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

by morning on | 2026-01-19 17:34:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 102


Mainpuri News:ईशन नदी में डूबने से किसान की तड़पकर मौत गोवंश को भगाते समय हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

फोटो परिचय- मृतक रामवीर की फ़ाइल फोटो।

Morning City


कुसमरा/मैनपुरी चौकी क्षेत्र के गांव नगथरा के पास ईशन नदी में डूबने से एक 44 वर्षीय किसान की असमय मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब किसान अपने खेतों में घुस आए गौवंश को खदेड़ रहा था। इस हादसे की जानकारी के बाद मृतक के परिवार में चीख-पुकार मची हुई है।

ग्राम लक्ष्मणपुर निवासी रामवीर (44 वर्ष) पुत्र तेजराम शनिवार को खेतों पर फसलों की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान आवारा गौवंश का झुंड उनके खेत में घुस आया। जब रामवीर गौवंश को भगाते हुए नगथरा के पास ईशन नदी के किनारे पहुंचे, तो अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सीधे नदी में जा गिरे।

तैरना न आना बना काल
जानकारी के अनुसार, ईशन नदी में इस समय जलस्तर बहुत कम है, लेकिन जिस स्थान पर रामवीर गिरे, वहा पर प्राकृतिक रूप से गहरा गड्ढा बना हुआ था। गड्ढे में पानी अधिक होने और रामवीर को तैरना न आने के कारण वह खुद को संभाल नहीं सके और पानी में डूब कर उनकी मौत हो गई। सुबह उनका शव प्राप्त हुआ जिसके पश्चात लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम को भेजा है। घटना की जानकारी से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment