सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri News:कुरावली की मंडी पुलिस चौकी से आयसर कैंटर गाड़ी लापता पीड़ित ने एएसपी को शिकायती पत्र देकर पुलिस पर लगाए संगीन इल्जाम

by morning on | 2026-01-21 16:46:42

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 69


Mainpuri News:कुरावली की मंडी पुलिस चौकी से आयसर कैंटर गाड़ी लापता  पीड़ित ने एएसपी को शिकायती पत्र देकर पुलिस पर लगाए संगीन इल्जाम

फोटो परिचय-मामले में जानकारी देता हुआ पीड़ित।

Morning City

मैनपुरीअपनी आयसर कैंटर में सामान लादकर नोएडा से पटना जाते समय कुरावली में नेशनल हाईवे के बाईपास पर कार सवार कुछ लोगो द्वारा ओवरटेक करके गाड़ी को रोक लिया गया, जिसके बाद कार सवार लोगो द्वारा कैंटर के चालक से अभद्रता की गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद गाड़ी को मंडी पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया, जिसके बाद रात में ही पुलिस चौकी से कैंटर गाड़ी गायब हो गई, अब पुलिस का कहना है कि गाड़ी फाइनेंर वाले ले गए।

जिला इटावा के लवेदी थाना क्षेत्र निवासी नीलम कुमार तिवारी पुत्र रामधन तिवारी ने एएसपी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि वे 15 जनवरी की सुबह करीब 10.30 बजे अपनी आयशर कैंटर से नोएडा से पटना जा रहे थे। कुरावली में नेशनल हाईवे के बाईपास के पास एक लाल कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। गाड़ी में सवार चार अज्ञात लोगों ने मारपीट का प्रयास किया, जिस पर पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ित को गाड़ी सहित थाना कुरावली ले गई, जहां गाड़ी को मंडी पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी गाड़ी में करीब 20 लाख रुपये का सामान, 87 हजार रुपये नकद, एक कीपैड मोबाइल और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे।

चौकी के दरोगा ने अपने कब्जे में ले ली कैंटर
पीड़ित नीलम कुमार तिवारी का आरोप है कि चौकी पर तैनात दरोगा ओमपाल मलिक ने गाड़ी अपने कब्जे में लेकर गाड़ी की चाबी ले ली और रात में पीड़ित को यह कहकर भेज दिया गया कि सुबह बात होगी। लेकिन जब पीड़ित अगले दिन पहुंचा तो गाड़ी वहां से गायब थी। बाद में बताया गया कि गाड़ी फाइनेंसर वाले लोगो द्वारा ले जाई गई है, जबकि अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

थाने पर गुमराह करने का लगाया आरोप
पीड़ित का कहना है कि 15 जनवरी से गाड़ी का कोई पता नहीं है और थाने के चक्कर काटने के बावजूद उसे गुमराह किया जा रहा है। इस घटना से पीड़ित और उसका परिवार भयभीत है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गाड़ी की बरामदगी कराई जाए तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

क्या बोले सीओ कुरावली
आयसर कैंटर गाड़ी के चालक से अभद्रता या मारपीट करने का मामला संज्ञान में नहीं है। पुलिस से जानकारी मिली है कि पुलिस ने रात को गाड़ी चालक को सौंप दी थी, उसके बाद कोई घटना हुई है तो उसकी तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।- सच्चिदानंद सिंह, सीओ कुरावली।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment