सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य गुमशुदा

Agra News:गुमशुदा बालिका की तलाश में पुलिस ने की जनसहयोग की अपील, सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम

by morning on | 2026-01-22 16:51:48

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 68


Agra News:गुमशुदा बालिका की तलाश में पुलिस ने की जनसहयोग की अपील, सूचना देने पर 50 हजार रुपये का इनाम



Morning City

आगराकमिश्नरेट आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र से गुमशुदा हुई बालिका तान्या मिश्रा की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। थाना ट्रांस यमुना पुलिस द्वारा आमजन से सहयोग की अपील की गई है, ताकि बालिका का शीघ्र पता लगाया जा सके। पुलिस के अनुसार गुमशुदा बालिका तान्या मिश्रा, पुत्री विनय मिश्रा, 24 अक्टूबर 2025 को सुबह लगभग 10:40 बजे घर से अपने भाई से कहासुनी के बाद कहीं चली गई थी। इसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटी। गुमशुदा बालिका का हुलिया बताते हुए पुलिस ने बताया कि उसकी लंबाई लगभग 5 फुट 3 इंच है, रंग गेहुँआ है तथा गुमशुदगी के समय उसने काले रंग की टी-शर्ट और लोअर पहन रखी थी।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को भी बालिका तान्या मिश्रा के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो तत्काल थाना ट्रांस यमुना पुलिस या संबंधित अधिकारियों को सूचित करें। सूचना देने वाले व्यक्ति को 50,000 रुपये का नकद इनाम प्रदान किया जाएगा। सूचना देने के लिए उ0नि0 विक्रम सिंह (जांचकर्ता), थाना ट्रांस यमुना, आगरा के मोबाइल नंबर 9794898288, प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांस यमुना के नंबर 7839870594 अथवा सहायक पुलिस आयुक्त, छत्ता के मोबाइल नंबर 9454401229 पर संपर्क किया जा सकता है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मानवता के नाते इस प्रयास में सहयोग कर बालिका को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाने में मदद करें।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment