सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Mainpuri News:गांजा की तस्करी करते हुए एक को पुलिस ने दवोचा उड़ीसा से तस्करी करके एनसीआर में ले जा रहा था 50 हजार का गांजा

by morning on | 2026-01-23 16:59:17

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 98


Mainpuri News:गांजा की तस्करी करते हुए एक को पुलिस ने दवोचा उड़ीसा से तस्करी करके एनसीआर में ले जा रहा था 50 हजार का गांजा

फोटो परिचय-पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Morning City


मैनपुरीबेवर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बेवर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स मेरठ यूनिट और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग/सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने एक ट्रक से 160 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। बरामद गांजे की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है।

एएसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि बेवर पुलिस, एंटी नारकोटिक्स मेरठ यूनिट और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग/सर्विलांस सेल ने संयुक्त रुप से मुखबिर की सूचना पर बेवर के गांव मझौला बाईपास पर छापा मारा, जहां पर पुलिस ने ट्रक में गांजा लादकर ले जा रहे तस्कर को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम प्रदीप पुत्र राजेंद्र पाल निवासी ऐचोला शहादतपुर सिकन्द्राराऊ हाथरस बताया। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर कानपुर नगर निवासी अपने साथी संतोष सिंह के कहने पर एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करता था। दोनों मिलकर इस अवैध मादक पदार्थ की तस्करी से मुनाफा कमाते थे।

पुलिस ने यह सामान किया वरामद
पुलिस ने मौके से ट्रक, एक मोबाइल फोन, 1060 रुपए नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और ई-वे बिल भी बरामद किए हैं। आरोपी का साथी संतोष सिंह वांछित है और उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

क्या बोले एएसपी सिटी
एएसपी सिटी अरुण कुमार ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया जाता था और इसी मार्ग से एनसीआर में पहुंचाया जाता था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने और अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच करने में जुटी है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment