सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

हाथरस-महिला सशक्तिकरण,आजादी की नई परिभाषा - एसपी

by morning on | 2025-05-06 15:28:52

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 58


हाथरस-महिला सशक्तिकरण,आजादी की नई परिभाषा - एसपी

Morning City 
हाथरस पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में चल रहे आॅपरेशन जागृति फेज चार में हाथरस की सादाबाद विधानसभा विधायक गुड्डू चैधरी, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मुरसान क्षेत्रांतर्गत ग्राम भीलम में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिला एवं बालिकाओं व आमजन को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और अभियान का जन-जन तक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई । इस दौरान थाना प्रभारी मुरसान, प्रभारी निरीक्षक महिला परामर्श केन्द्र,  क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्ति, पूर्व प्रधान, प्रधान एवं क्षेत्र के महिलाएं, पुरूष, बालक, बालिकाएं आदि उपस्थित रहे । सर्वप्रथम बालिकाओं द्वारा पुलिस अधीक्षक हाथरस एवं विधायक सादाबाद का पुष्प गुच्छ भेेंट कर स्वागत किया गया । तत्पश्चात आपरेशन जागृति कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए आमजन को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए जागरुक किया गया । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि समाज में बढ़ती कुरीतियों, आधुनिक टेक्नोलोजी  एवं बढ़ते साइबर अपराधों के चलते हमें स्वंय जागरूक रहकर अपने बच्चों लड़कों व लड़कियों को जागरूक करने की आवश्यकता है । इसी क्रम में छात्र, छात्राओं को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी गई तथा साइबर क्राइम से बचने के उपायों के बारे में बताया गया । साथ ही आज कल समाज में छोटे, किशोर, युवा, प्रौढ, स्त्री, पुरूष, अमीर गरीब सभी नशा करने की आदत बढती जा रही है । नशा का सेवन करने से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए नशा न करने हेतु जागरूक किया गया।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment