सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

अलीगढ:- फिरोजाबाद से अलीगढ होते हुए बुलंदशहर जा रही पुलिस की सरकारी जीप खड़े केंटर में पीछे से जा घुसी

by morning on | 2025-05-08 16:25:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 51


अलीगढ:- फिरोजाबाद से अलीगढ होते हुए बुलंदशहर जा रही पुलिस की सरकारी जीप खड़े केंटर में पीछे से जा घुसी

Morning City
हादसे में एक दरोगा दो पुलिसकर्मी सहित एक मुल्ज़िम की मोके पर मौत हो गयी दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए 

घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मोके पर पहुँच गयी और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल में भर्ती कराया गया 

अलीगढ:- फिरोजाबाद से अलीगढ होते हुए बुलंदशहर जा रही पुलिस की सरकारी जीप खड़े केंटर में पीछे से जा घुसी वही क्षेत्राधिकारी गभाना संजीव तोमर ने जानकरी देते हुए बताया कि फिरोजाबाद से एक सरकारी गाडी अलीगढ होते हुए बुलंदशहर कि तरफ जा रही थी एक मुल्ज़िम को लेकर एक चालक था और चार पुलिसकर्मी और थे जो कि केंटर में सरकारी गाडी घुसी थी जिसमे एक दरोगाजी और दो पुलिसकर्मी एक मुल्ज़िम कि मृत्यु हुई है दो पुलिसकर्मी घायल हुए है उनका इलाज जारी है और चार लोगों कि इस घटना में मृत्यु हुई है गाडी में पांच पुलिसकर्मी सहित छ लोग थे हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नही हुआ है हो सकता है ड्राइवर को झपकी लग गयी हो क्यूंकि पीछे से केंटर में गाडी घुसी है लोधा थाना इलाके के चिकावती के पास कि ये घटना है।

Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment