सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य ऑपरेशन सिन्दूर

किशनी/मैनपुरी-भारत माता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार

by morning on | 2025-05-09 17:09:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 93


किशनी/मैनपुरी-भारत माता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार

 Morning City

कहा पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से नही आ रहा बाज, हम सभी ने लड़ने का कर दिया आगाज


किशनी/मैनपुरी। नगर के पास के गांव हरचंद्रपुर में एक ही घर के दो सगे भाई सेना में है। जो इस समय श्रीनगर के आर्मी एयर डिफेंस बांदीपुरा में तैनात है। ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा बने दोनों सैनिक भारत की रक्षा के लिए हर स्थित से निपटने के लिए तैयार है। दोनों सैनिकों ने अपने बड़े भाई को बताया कि वह भारत माता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।
गांव हरचंद्रपुर निवासी बड़े भाई आशीष चौहानं से दोनों भइयों संदीप चौहान व आक्रोश चौहान ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नही आ रहा है। गुरुवार की देर शाम अचानक पाकिस्तानी ड्रोन आर्मी डिफेंस की ओर आ रहे थे दो ड्रोनों को उन्होंने ढेर कर दिया। दोनों भाइयों की बात सुनकर सैनिक के परिजन खुश हो गए और कहा विजय हासिल करके ही वापस आना। ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा ले रहे सैनिक संदीप व आक्रोश दिवंगत रिटायर्ड आर्मी विनोद सिंह चौहान के पुत्र है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment