सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

मैनपुरी-डीएम ने भ्रमण करके मैनपुरी शहर में हटवाया अतिक्रमण

by morning on | 2025-05-11 16:29:45

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 61


मैनपुरी-डीएम ने भ्रमण करके मैनपुरी शहर में हटवाया अतिक्रमण

Morning City
 अतिक्रमण करने वालो को दी हिदायत, नाले के पीछे रखे दुकान

मैनपुरी:जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने आज नगर के प्रमुख चौराहे  करहल, भावत चौराहे से क्रिश्चियन तिराहे तक का भ्रमण कर सड़क के दोनों ओर स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण का जायजा लेते हुए उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को हिदायत देते हुए कहा कि नगर में कहीं भी नाली, नाले के ऊपर स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण न रहे, सभी दुकानदार अपनी, अपनी दुकान, प्रतिष्ठान का सामान नाले, नालियों के पीछे तक ही रखें, जिन दुकानदारों द्वारा नालों पर अतिक्रमण कर सामान रखा गया है उन्हें नोटिस जारी कर तत्काल स्थाई, अस्थाई अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया जाए संयुक्त रूप से प्रतिदिन कम से कम 02 घंटे अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाए। उन्होंने सड़क के किनारे बालू, मोरम, गिट्टी रखी पाए जाने पर भी असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कहीं भी सड़क के किनारे मोरम, गिट्टी न रखी जाए अनाधिकृत रूप से सड़कों के किनारे मोरम, गिट्टी रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला जाए।


श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान करहल चौराहे पर स्थित तनु मिष्ठान भंडार एवं भावत चौराहे पर चंद्र मोहन चाय विक्रेता द्वारा घरेलू सिलेंडर का उपयोग करते पाए जाने पर उक्त दोनों दुकानदारों के सिलेंडर तत्काल जप्त कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाने के  निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार घरेलू सिलेंडर का उपयोग वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में न करें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानों पर सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर ही प्रयोग किए जाएं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि बार-बार निर्देशों के बाद भी करहल चौराहे के आसपास से अनाधिकृत अतिक्रमण प्रभावी ढंग से नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि दुकान का सामान  नाले, सड़क पर अतिक्रमण करने वालों से सख्ती से निपटा जाए और उन पर भारी जुर्माना लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक शहरी अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह, प्रभाकर गंगवार आदि उपस्थित रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment