सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

गुरसहायगंज-मंडल कार्यक्रम प्रबंधक ने नागरिकों को दिए स्वच्छता के टिप्स

by morning on | 2025-05-16 15:59:37

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 40


  गुरसहायगंज-मंडल कार्यक्रम प्रबंधक ने नागरिकों को दिए स्वच्छता के टिप्स

Morning City

मंडल कार्यक्रम प्रबंधक ने नागरिकों को दिए स्वच्छता के टिप्स

संबंधित सफाई कर्मियों को खामियां मिलने पर लगाई फटकार

  गुरसहायगंज/ कन्नौज: मण्डल कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय, कानपुर, पलक शर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय, कन्नौज शिवम सिंह द्वारा नगर के वार्ड संख्या-09 हर्ष नगर में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक में प्रतिभाग कर आम जनता को स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों से अवगत कराया एवं वार्ड में कूड़ा के सोर्स सेग्रीगेशन के सम्बन्ध में सम्बन्धित सफाई मित्र एवं सफाई नायक से वार्ता कर उन्हें सोर्स सेग्रीगेशन के महत्व को समझाते हुये बताया कि कचरे को सोर्स पर ही गीले एवं सूखे कचरे में अलग-अलग करने से उनका निस्तारण आसान हो जाता है जबकि मिश्रित कचरा को निस्तारित किया जाना एक दुर्गम प्रक्रिया है जिसमें समय एवं संसाधनों का अपव्यय होता है एवं वातावरण भी प्रदूषित होता है जो कि आम जनता के लिये हानिकारक है। बैठक उपरांत मण्डल प्रबन्धक द्वारा वार्ड में नागरिकों से भी सफाई व्यवस्था एवं कूड़ा निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया गया जिसमें अधिकांश नागरिकों द्वारा बताया गया कि पालिका गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित किये जाने हेतु रिक्शा चला रही है जिसमें नागरिकों द्वारा अलग-अलग कचरा प्रदान किया जाता है। 
इसके उपरांत पालिका सभागार में सफाई कर्मचारियों एवं सफाई नायकों, आम जनता के साथ बैठक कर उनको सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश दिये एवं सफाई सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी किट पहन कर ही कार्य किये जाने हेतु भी निर्देशित किया। इस दौरान वार्ड 09 हर्ष नगर के सभासद निर्मल श्रीवास्तव, सफाई नायक राजन बाबू, कम्प्यूटर आॅपरेटर मनोज तिवारी, नागरिक कमरून्निशा, मोहित गुप्ता, सुधांसू, अमित आदि उपस्थित रहे।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment