सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

कुरावली-घरनाजपुर तालाब की सफाई होने से लोगो को मिलेगी राहत

by morning on | 2025-05-16 16:27:02

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 74


कुरावली-घरनाजपुर तालाब की सफाई होने से लोगो को मिलेगी राहत

Morning City


तालाब की सफाई कार्य शुरु कराना चेयरमैन का सराहनीय काम

चार मोहल्ला, एक गांव के 10 हजार से ज्यादा लोगो को मिलेगी राहत

कुरावली/मैनपुरी। नगर के मोहल्ला घरनाजपुर स्थित पड़री तालाब की सफाई का काम नगर पंचायत द्वारा शुरु करा दिया गया है। इस तालाब की सफाई का कार्य होने से चार मोहल्ला सहित एक गांव के करीब 10 हजार से ज्यादा लोगो को जलभराव से राहत मिलेगी, चार मोहल्ला में कुछ गली ऐसी भी है जहां पर जलभराव होने से मार्ग महीनो से बंद पड़े है। इन मार्गो से लोगो का आवागमन बाधित है। पड़री के पास तो सामने गली में भारी जलभराव की स्थिती बनी रहती थी। इस मार्ग पर जलभराव की स्थिती को महीनो से बीत चुके है। लोगो की परेशानी को देखते हुए आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा ने तालाब की सफाई का कार्य शुरु करा दिया है। तालाब की सफाई का कार्य शुरु होने नगर के लोग चेयरमैन के काम की सराहना कर रहे है।
ज्ञात हो कि नगर के मोहल्ला घरनाजपुर व पड़री के निकट स्थित तालाब में बुहत ही ज्यादा गंदगी ने अपने पैर पसार लिए थें, तालाब में गंदगी भरी होने के कारण लोगो के घरो से निकलने वाला गंदा पानी तालाब तक नहीं पहुंच पा रहा था, तालाब में गंदगी भरी होने एक मुख्य कारण और भी है। पूरे ही तालाब में हरी घास के रुप में जलमंजनी ने अपना कब्जा जमा लिया था, जिस कारण तालाब की सफाई नहीं हो पा रहीं थी, नगर पंचायत ने भी कई बार तालाब की सफाई कराने के प्रयास किए, लेकिन जलमंजनी के कारण सफाई में दिक्कत सामने आ गई, लेकिन अबकी बार चेयरमैन ने दृण संकल्प के साथ तालाब की सफाई कराने का निर्णय लिया। इस बार कुछ अलग ही ढंग से सफाई का काम शुरु कराया गया है।

इन चार मोहल्ला के लोग थें जलभराव से परेशान
पड़री के पास भीमनगर जाने वाली गली सहित मोहल्ला कानूनगोयान जाने वाली गली, मोहल्ला घरनापुर नई बस्ती की गली मे जलभराव की स्थिती लजगभग हर समय रहती थी, जलभराव भी ऐसा कि लोगो का आवागमन भी वाधित रहता था, इन गलियों में जलभराव रहने से मोहल्ला भीमनगर, कानूनगोयान, वक्कालान, घरनाजपुर, पड़री, नगला खेड़ा, फर्दखाना के करीब 10 हजार से ज्यादा लोग परेशान थें, इन लोगो को कुरावली के वाजार सहित अन्य काम के लिए जाने पर काफी घूमकर जाना पड़ता था। जिसमें समय का काफी ज्यादा खर्चा होता था।

अबकी बार सफाई का काम कुछ अलग ढंग से होगा
अगर पड़री तालाब की सफाई के काम पर निगाह डाले तो नगर पंचायत ने तालाब की सफाई का काम कुछ अलग ढंग से कराने का निर्णय लिया है। इस बार तालाब की सफाई कुछ अलग ही ढंग से कराने के लिए पहले तालाब के पानी को निकाला जा रहा है। पानी से तालाब खाली होने के बाद पूरी जलमंजनी को बाहर निकाला जाएगा, उसके बाद तालाब की खुदाई का काम होगा, तालाब की सफाई के काम में सबसे बड़ी बाधा जलमंजनी को हटाना है। क्यों कि उसने पूरे तालाब पर कब्जा जमा लिया है। तालाब तो नजर नहीं आता हैं, केवल जलमंजनी ही नजर आती है।

शुरुआती सफाई से कम होने लगा जलभराव

पड़री तालाब की सफाई के काम को प्रारंभ हुए अभी चार से पांच दिन ही हुए है। अभी तालाब की शुरुआती सफाई होने पर नगर के लोगो को जलभराव की स्थिती से निजात मिलने लगी है। पहले जहां मोहल्ला कानूनगोयान जाने वाली गली में भयंकर जलभराव रहता था, अब गली साफ नजर आने लगी है। इसके अलावा अन्य मोहल्ला के लोगो को भी जलभराव से राहत मिलने लगी है।

क्या बोले नगर पंचायत चेयरमैन
नगर के लोगो को राहत प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। अगर नगर के लोगो को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है। तो उस दिक्कत को दूर कराने के प्रयास तत्काल किए जायेंगे। नगर के लोगो को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी, पड़री तालाब की सफाई का काम बहुत पहले ही पूर्ण करा दिया जाता, लेकिन सफाई के काम का बजट काफी ज्यादा होने के कारण शासन से बजट की मंजूरी में दिक्कत हो रहीं थी, लेकिन उनके काफी प्रयास के बाद शासन से तालाब की सफाई का बजट मंजूर हो गया।- धर्मेन्द्र वर्मा धम्मा, चेयरमैन नगर पंचायत कुरावली।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment