सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

कुरावली-अगर आठ दिन में लेखपाल पर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना

by morning on | 2025-05-17 16:17:26

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 60


कुरावली-अगर आठ दिन में लेखपाल पर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना

फोटो परिचय- एसडीएम को ज्ञापन देते पीड़िता संग किसान यूनियन के पदाधिकारी।

Morning City


 पीड़ित महिला के साथ खड़ा हुआ ऑल इंडिया किसान यूनियन


कुरावली/मैनपुरी। लेखपाल द्वारा तहसील में विचाराधीन बाद में कुरा दाखिल करने के नाम पर 80 हजार रुपए की घूस लेने के मामले में जानकारी करने के लिए गई महिला के साथ लेखपाल ने मारपीट कर दी थी, इस घटना को तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक महिला की मारपीट करने वाले लेखपाल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लेखपाल पर किसी प्रकार की कार्रवाई के लिए तहसील के अधिकारी बच रहे है। शनिवार को पीड़ित महिला के पक्ष में ऑल इंडिया किसान यूनियन भी उतर आया है। किसान यूनियन ने एसडीएम कुरावली को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर आठ दिन में दोषी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो ऑल इंडिया किसान यूनियन अनिशिचित कालीन धरना करेगी।
ज्ञात हो कि कुरावली थाना क्षेत्र के गांव बरौलिया निवासी राजकुमारी पत्नी मिलकांत यादव का आरोप है कि बीते मंगलवार की दोपहर करीब 11.30 बजे वह तहसील कुरावली गई थी, उनकी जमीन के बंटवारे का एक वाद गांव गंगाजमुनी की आराजी का एसडीएम न्यायालय में चल रहा है। जिसमें लेखपाल अभिषेक यादव को कुरा दाखिल करने थें, कुरा दाखिल करने के नाम पर लेखपाल ने महिला से 80 हजार रुपए घूस के 28 जनवरी को ले लिए, जब कुरा महिला के अनुसार नही बने तो उसने लेखपाल से 80 हजार रुपए वापस मांगे जिसपर लेखपाल आग बबूला हो गया, उसने तहसील परिसर में ही महिला की जमकर मारपीट कर दी इतना ही नहीं महिला का मोबाइल भी दीवार में मारकर तोड़ दिया। इस मामले में लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए महिला ने थाने में तहरीर दी है। लेकिन इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा एसडीएम के आदेश पर लिखा जाएगा। तीन दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

अनिश्चिित कालीन धरना की किसान यूनियन ने दी चेतावनी
शनिवार को ऑल इंडिया किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता पीड़ित महिला राजकुमारी के साथ कुरावली तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन दिया। एसडीएम को दिए ज्ञापन में किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर 28 मई तक लेखपाल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो किसान यूनियन अनिशिचित कालीन धरना करेगी। इसके बाद से तहसील में खलबली मची हुई है।

क्या बोले एसडीएम कुरावली
ऑल इंडिया किसान यूनियन की तरफ से ज्ञापन दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार कुरावली को नामित करके जांच कराई जा रहीं है। दोनो पक्षो को नोटिस भी दिए जा चुके है। इस मामले की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।- नितिन कुमार, एसडीएम कुरावली।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment