सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

बेवर-31 मई तक हर हाल में हटाना होगा अतिक्रमण

by morning on | 2025-05-20 17:24:20

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 45


बेवर-31 मई तक हर हाल में हटाना होगा अतिक्रमण

फोटो परिचय- 07- अवैध अतिक्रमण का चिन्हांकन करते मंडी सचिव गौरव सिंह व अन्य।

Morning City



एसडीएम के आदेश पर मंडी सचिव ने अतिक्रमण किया चिन्हित


बेवर/मैनपुरी। मंगलवार को कस्बे के बाईपास इटावा रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में अवैध अतिक्रमण का चिन्हांकन किया गया। 31 मई तक अतिक्रमण हर हाल में हटाना पड़ेगा, अन्यथा अतिक्रमण ध्वस्त कर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
एसडीएम संध्या शर्मा के आदेश पर मंडी सचिव गौरव सिंह ने मंडी कर्मचारियों को साथ लेकर संपूर्ण मंडी परिसर में अतिक्रमण को चिन्हित किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव के निर्देश पर आयुक्त एवं निदेशक मंडी परिषद लखनऊ के आदेश पर प्रदेश भर की समस्त मंडियों में अतिक्रमण को हटाने का काम किया जा रहा है। मंडी में किसानों की फसल रखने वाले चबूतरों पर भी कव्जा करके कई अतिक्रमण कारियों उसे भी किराए पर भी उठा दिया है इसी के क्रम में भोगांव एसडीएम संध्या शर्मा के आदेश पर उनके द्वारा मंगलवार को कस्बे की कृषि उत्पादन मंडी समिति में अवैध निर्माण का चिन्हांकन किया गया है। अतिक्रमण चिह्नित कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। आवश्यक निर्देश वाद अतिक्रमण हटाने का अभियान चलेगा। कस्बा 120 के करीब फर्में रजिस्टर्ड है जिनमें से आधे सैकड़ा के करीब आढ़तियों को पक्की दुकानें मिली है शेष आढ़तियों के पास दुकानें नहीं है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही कुसमरा व किशनी की उप मंडियों में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मौके पर मंडी सहायक मनोज कुमार, गीता राजपूत, राहुल कुमार, अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment