सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

भोगांव-निजीकरण के विरोध मे हडताल पर विद्युत कर्मचारी

by morning on | 2025-05-22 16:32:08

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 59


भोगांव-निजीकरण के विरोध मे हडताल पर विद्युत कर्मचारी

फोटो परिचय-शासन प्रशासन के विरोध मे नारेावजी करते विधुत कर्मचारी।

Morning City

निजीकरण के विरोध मे हडताल पर विद्युत कर्मचारी



भोगांव/मैनपुरी। बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में विरोध प्रदर्शन गुरूवार को तीसरे दिन जारी रहा। तीसरे  दिन विरोध सभा के दौरान बिजलीकर्मियों ने सभी साथियों से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
ज्ञात हो कि बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध प्रदर्शन राज्य बिजली परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन, बिजली तकनीकी कर्मचारी एकता संघ एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा,संविदा कर्मचारी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। बुधवार की रात्रि मे अचानक आये आध्ंाी तूफान के कारण नगर की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई नगर के थाना कोतवाली एंव पडुआ फीडरो पर फाल्ट होने के कारण विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई बिधुत आपूर्ति को सुचारू करने के लिये आान्दोलन कर रहे विधुत कर्मचारियो ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुये विधुत उपकेन्द्र पर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते नजर आये उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्याओ का निदान नही हो जाता है तब तक बह लोग काम पर वापस नही आयेगे। इस मौके पर आदर्श चतुर्वेदी, सचिन कुमार, अनिल कुमाार, हरिवेश, दिलशाद, विपिन, तारिक, धर्मेन्द्र, शैलेन्द्र, पंकज,बृजेश आदि मौजूद थे।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment