सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

कासगंज-जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड खैरपुर गांव में करा रही है मिट्टी का अवैध खनन

by morning on | 2025-05-24 16:11:11

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 37


कासगंज-जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड खैरपुर गांव में करा रही है मिट्टी का अवैध खनन

 खैरपुर गांव में जेसीबी द्वारा हो रही मिट्टी की खुदाई।

Morning City

मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे निर्माण में डाली जा रही अवैध मिट्टी 

खैरपुर गांव में एनएचएआई ने सरकार को लगाया लाखों का चूना 

कासगंज। जिले के सदर तहसील क्षेत्र में स्थित खैरपुर गांव में हाईवे निर्माण में लगी जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड यूपी सरकार को लाखों रुपये का राजस्व चूना लगा रही है। खैरपुर गांव में जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने 1.8 हैक्टेयर जमीन किसानों से अनुबंधित करवा कर लगभग दो मीटर गहराई तक मिट्टी उठाने की अनुमति जिला प्रशासन से प्राप्त की थी लेकिन जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने जिला प्रशासन को अंधेरे में रख कर कई बीघा जमीन को लगभग आठ मीटर गहरी मिट्टी की खुदाई कर डाली और राज्य सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान पहॅुचा दिया। जानकारी मिलने के बाद जिले के एडीएम जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे है। 
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा-बरेली नेशनल हाईवे पर मिट्टी की पूर्ति करने का कार्य जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को मिला है।  जिसके बाद कम्पनी ने खैरपुर गांव में स्थानीय किसानों से टीलेनुमा 1.8 हैक्टेयर जमीन का अनुबंध करा लिया तथा जिला प्रशासन से अनुमति मांगी जंाच के बाद जिला प्रशासन ने छःह फुट तक गहराई में मिट्टी उठाने की अनुमति दे दी। अनुमति मिलने के बाद कम्पनी ने मिट्टी की खुदाई शुरू कराई, लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते कम्पनी संचालक ने स्थानीय  लोगों को पैसे का लालच देकर कई बीेघा अतिरिक्त जमीन का अनुबंध करा लिया, तथा सरकार को बिना राजस्व दिये उपरोक्त जमीन की लगभग आठ मीटर गहराई की खुदाई कर डाली। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मिट्टी को ले जाने वाले डम्परों में गांव में सिचाई करने वाली नाली तक तोड़ डाली है। कई बार इस संबध में तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन से शिकायतें की गई है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, और कम्पनी वेखौफ हो कर अवैध खनन लगातार कर रही है। वही जब इस मामले में एडीएम राकेश पटेल से बात की तो उन्होने बताया कि  मामला संज्ञान में आया है, कम्पनी को 6 फुट गहराई तक खुदाई करने की अनुमति दी गई थी लेकिन खैरपुर गांव अनुमति से अधिक गहराई तक खुदाई की जांच के लिए एसडीएम और खनन अधिकारी को निर्देशित किया गया है। जो भी रिपोर्ट आयेगी उसके आधार पर कार्यवाही की जोयगी। 

अवैध मिट्टी खनन में स्तेमाल किये जा रहे है सैकड़ों डम्पर
 जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा खैरपुर गांव से अवैध तरीके से किये जा रहे मिट्टी खनन में सैकड़ों डम्परों से नेशनल हाईवे पर मिट्टी डाली जा रही है।  इन डम्परों के चलने किसानों की कई बीघा जमीन बंजर होनें के कगार पर है। क्योंकि डम्परों के बजन से किसानों की उपजाऊ जमीन पत्थर के समान हो रही है, नाम न छापने की शर्त पर खैरपुर के एक ग्रामीण ने बताया कि जब भी अवैध रूप से संचालित इन डम्परों का हम विरोध करते है तो कम्पनी के कर्मचारी मारपीट करने व झगड़ा करने को आमादा हो जाते है।


Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment