सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

अलीगढ़-गोमांस ले जा रही गाड़ी को बजरंगदल के लोगों ने पकड़ा,गोमांस ले जा रहे लोगों की जमकर धुनाई

by morning on | 2025-05-24 17:11:29

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 192


अलीगढ़-गोमांस ले जा रही गाड़ी को बजरंगदल के लोगों ने पकड़ा,गोमांस ले जा रहे लोगों की जमकर धुनाई

Morning City

गोमांस ले जा रही गाड़ी को बजरंगदल के लोगों ने पकड़ा,गोमांस ले जा रहे लोगों की जमकर धुनाई

अलीगढ़ । दरअसल पूरा मामला थाना हरदुआगंज इलाके के अलहदादपुर का है जहाँ से गोमांस लेकर जा रही मैक्स गाड़ी को बजरंगबल वालो ने रोक लिया, गाडी में देखने पर पता चला कि इसमें गोमांस जा रहा है, इसी बात को लेकर मामला गरमा गया , देखते ही देखते बजरंगबल के लोगों ने गोमांस ले जा रहे लोगों के साथ मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया और पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया गया। जिसके बाद मौके पर बजरंगदल के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और स्थानीय पुलिस पर कार्यवाही की मांग करने लगे। उनका कहना था कि जिले में ये गोकशी की पहली घटना नहीं है। अगर इन पर कार्यवाही नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन होगा। एसपी ग्रामीण ने कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को किसी तरह शांत कराया।

 वही बजरंगबल के संस्थापक गौरव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ये गोकशी का पहला मामला नहीं है। जिस प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जो लगातार गोशालाओ में जाकर गो सेवा करते हो, उस प्रदेश के अलीगढ जनपद में आये दिन गोकशी की घटनाये होती रहती है, प्रशासन आता है, लीपापोती करता है और हिन्दुओ को समझाता है और वापस भेज देता है । गोकशी की घटना का कारण ये है कि ये मोटे पैसे का काम है, जब अलीगढ शहर में चर्बी कि बदबू आती है तो बजरंगबल जैसा संगठन मेयर का घेराब करता है, कोई भी जनप्रतिनिधि कोई भी हिंदूवादी संगठन इस बात को कहना नहीं चाहता कि ये बदबू क्यों आ रही है। आखिर क्यों यहाँ पर सरकारी स्लॉटर हाउस नहीं बनना चाहिए । दूध की सेम्पलिंग, दही कि सैंपलिंग यहाँ का प्रशासन करेगा, लेकिन मीट की सेम्पलिंग यहाँ कभी होते नहीं देखी है । मीट किसका है, कैसा है, कब कटा है। अलीगढ जनपद में 60 प्रतिशत लोग मीट खा रहे है। लेकिन उत्तर प्रदेश में बीफ जो बैन है और बैन होने के बाद भी बीफ अगर बिक रहा है तो ये किसकी शह पर बिक रहा है। हमारी मांग है इस पूरे प्रकरण में जो भी थाना चौकी इसमें लिप्त है उनको तुरंत निलंबित किया जाये और अगर ऐसा 24 घण्टे में नहीं हुआ तो बजरंगबल बहुत बड़ा आंदोलन करेगा।
 
 वही एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह हरदुआगंज क्षेत्र में ये सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पशुओ को काटकर सप्लाई कर रहे है और ट्रांसपोर्ट कर रहे है। इस सूचना पर ग्रामीणों ने उन्हें रोका था और उनके साथ मारपीट कि थी। इस सूचना पर हरदुआगंज पुलिस और सभी सीओ मौके पर पहुंचे। जो चार लोग जिन्हे यहाँ पीटा गया उन्हें तुरंत ही मेडिकल के लिए भेज दिया गया उसके उपरांत जो भी आरोप ग्रामीणों ने लगाए है उनकी जाँच कि जा रही है जो भी अबशेष मिले थे उसकी सेम्पलिंग के लिए डॉक्टरो को बुलाया गया और तहरीर लेकर थाना हरदुआगंज में मुकदमा लिखा जायेगा । इस विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे कि कार्यवाही की जाएगी।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment