सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी-कमरे में फांसी के फन्दे पर लटका मिला युवक का शव

by morning on | 2025-05-26 16:39:32

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 61


मैनपुरी-कमरे में फांसी के फन्दे पर लटका मिला युवक का शव

फोटो परिचय-पोस्टमार्टम गृह पर मौजूद परिजन व इंसेट में मृतक दीपक का फाइल फोटो।

Morning City

- दिव्यांग मां का इकलौता बेटा था मृतक, वह भी छोड़ गया साथ


मैनपुरी। एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव चांदा मानपुर स्थित ननिहाल में दिव्यांग मां के साथ रह रहे बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र का शव सोमवार सुबह घर के कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस मौके पर पहुंची, शव को उतारा। परिजन से पूछताछ में पता चला कि युवक ने खुदकुशी की है। मगर, वजह स्पष्ट नहीं हो सकी। एलाऊ पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा।
मूलरूप से फिरोजाबाद के गांव भीमनगर निवासी 22 बर्षीय दीपक उर्फ भोला माता-पिता की इकलौती संतान था। वह बचपन से ही अपनी दिव्यांग मां फूलश्री के साथ ननिहाल में रह रहा था। पांच साल पहले पिता मुकेश कुमार की मृत्यु हो गई थी। मामा राकेश ने उसे जीविका चलाने के लिए कुछ खेती भी दे रखी थी। रविवार की रात्रि दीपक छत पर बने कमरे में सोने चला गया था। सोमवार सुबह परिजन ने कमरे में देखा तो युवक का शव कमरे में कुंडे से अंगौछा के फंदे से लटका था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव फंदे से उतारा। मामा राकेश का कहना है कि भांजे ने खुदकुशी क्यों कि इसको लेकर वह व अन्य परिजन कुछ भी नहीं जानते। प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

मौके पर मिला सुसाइड नोट, पुलिस इंकार कर रहीं
जिस कमरे में दीपक का शव लटका मिला। वहां पर पुलिस को सुसाइड नोट मिलने की भी बात कही जा रही है। इंस्पेक्टर का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। फोरेंसिक टीम जांच करने आई थी। वही सुसाइड नोट अपने साथ ले गई होगी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment