सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी-दबंग देवस्थान की बाउन्ड्री तोड़कर बनाना चाहते हैं निजी रास्ता

by morning on | 2025-05-29 17:07:51

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 61


मैनपुरी-दबंग देवस्थान की बाउन्ड्री तोड़कर बनाना चाहते हैं निजी रास्ता

Morning City

- परोंख में प्रधान प्रतिनिधि की गुंडागर्दी से गांव के लोग परेशान


मैनपुरी। विकास खंड की ग्राम पंचायत परोंख में खुलेआम प्रधान प्रतिनिधि की गुंडागर्दी देखने को मिल रहीं है। इनकी धमकी और गुंडागर्दी से ग्रामीण परेशान हो चुके है। गांव के दबंग देवस्थान की बाउन्ड्री तोड़कर निजी रास्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मदद से बनाना चाहते है। निजी रास्ता बनाकर सार्वजनिक भूमि पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कब्जा कराना चाहते है। इस कब्जे को रोकने के लिए ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की है।
विकास खंड मैनपुरी की ग्राम परोंख में ग्राम समाज की सुरक्षित भूमि पर प्राचीन भलई बाबा मंदिर देवस्थान है। इसके सौदर्यीकरण का काम पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से चल रहा है। प्राचीन मंदिर के चारो तरफ बाउन्ड्री बनी हुई है। इस देवस्थान के पास विजेंद्र सिंह का मकान हैं, विजेंद्र सिंह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की मदद से बाउन्ड्री को तोड़कर गेट बनाना चाहते है। जबकि विजेंद्र सिंह के मकान पर जाने के लिए दोनो तरफ रास्ता हैं फिर भी यह लोग बाउन्ड्री को तोड़ना चाहते है। इसके साथ ही देवस्थान के पास स्वास्थ्य केंद्र है। यह विजेंद्र सिंह स्वास्थ्य केंद्र की 10 फुट भूमि पर कब्जा कर चुके है। दबंगो को बाउन्ड्री को जहां से तोड़कर गेट लगाना है वहां पर इन दबंगो ने प्लास्टर नहीं होने दिया है। मंदिर की पूरी बाउन्ड्री पर प्लास्टर हो गया है आखिर कुछ बाउन्ड्री पर इन लोगो ने प्लास्टर नहीं होने दिया।

बीम के जाल की सरिया को कटवा दिया
बान्उड्री के ऊपर बीम डाला जा रहा था, तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पृथ्वीराज चौहान ने बीम के जाल की सरिया को गुंडागर्दी दिखाते हुए कटवा दिया, जिससे यह साफ हो गया है कि उक्त लोग प्रधान प्रतिनिधि की शय पर देवस्थान की बाउन्ड्री तोड़कर गेट लगाना चाहते है। इससे सरकारी संपत्ति का नुकसान है।

प्रधान प्रतिनिधि ने ठेकेदार को धमकाया
देवस्थान पर कार्य कराने वाले ठेकेदार से प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि अगर तूने मेरे कहे अनुसार रास्ता पर गेट नहीं लगाया तो हम हस्ताक्षर नहीं करेंगे जिससे तेरा पेमेंट नही हो पाएगा, इस मामले को लेकर गांव में आक्रोश फैला हुआ है। पेमेंट नहीं होने की धमकी से पर्यटन विभाग के लोग भी दबाव में आ जाने की संभावना है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत डीएम से की है।

इन ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत
गांव परोंख के निवासी रामबाबू सिंह, सुमन, ममता, शिवशंकर, प्रीती, कुसमादेवी, भूरे सिंह, नेत्रपाल, जैनेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, रामगोपाल, अवधेश कुमार, रामराज, कौशलेंद्र, सुरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, पूरन सिंह आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मामले की शिकायत डीएम से की है।

क्या बोले डीएम मैनपुरी
ग्राम पंचायत परोंख में प्राचीन मंदिर की बाउन्ड़ी को तोड़कर गेट लगाने की तैयारी के संबंध में जानकारी नहीं है। इस संबंध में जानकारी करके जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराई जाएगी। सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।- अंजनी कुमार सिंह, डीएम मैनपुरी।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment