सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

मैनपुरी में तीन कारो की भिड़ंत में दो की मौत

by morning on | 2025-05-29 17:14:43

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 86


मैनपुरी में तीन कारो की भिड़ंत में दो की मौत

फोटो परिचय- तीन कारों की भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त कार व एबूलेंस में घायल।

Morning City

- छह गंभीर घायल, बरात में शामिल होने जा रहे थें सवार


मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र के गांव कूड़ी के पास कुसमरा- बेवर मार्ग पर बुधवार रात को तीन कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलो को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार स्विफ्ट और ग्रांड विटारा कार में एक्सीडेंट हुआ। कुसमरा- बेवर मार्ग पर कूड़ी गांव के पास कुसमरा से बेवर की ओर जा रही स्विफ्ट कार की सामने से आ रही ग्रांड विटारा कार से भिड़ंत हो गई। स्विफ्ट कार में सवार 35 बर्षीय दुष्यंत निवासी गांव जसमई, मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद और उनके साथी 36 बर्षीय सचिन निवासी गांव जसमई, मोहम्मदाबाद, फर्रुखाबाद की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य कार भी इन कारों से टकरा गई।

कार में सवार होकर किशनी जा रहे थें
वहीं, ग्रांड विटारा सवार चार लोग घायल हो गए। इस कार में सवार उज्ज्वल चंदेल ने बताया कि पांच लोग कार में सवार होकर किशनी की ओर जा रहे थे। एक बरात में शामिल होना था। हादसे में मयूर चंदेल, रवि चंदेल, ओम, शीतल चंदेल घायल हो गए। पुलिस के अनुसार इन सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है। सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके परिजन को भी सूचित कर दिया गया है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment