सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

मैनपुरी-करहल पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर लिख दिया मुकदमा

by morning on | 2025-05-30 16:52:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 52


मैनपुरी-करहल पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर लिख दिया मुकदमा

फोटो परिचय-सौरभ की मारपीट करते आरोपी, सीसीटीवी फुटेज

Morning City


- थाने के चक्कर काटता रहा पीड़ित, नहीं लिखा उसका मुकदमा


मैनपुरी। करहल थाना क्षेत्र के गांव नौरमई में रुपए लेनदेन के विवाद में कुछ दबंगो ने एक युवक के साथ करीब पांच माह पहले मारपीट कर दी, तब पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काटता रहा लेकिन उसकी पुलिस ने एक न सुनी, जिसके बाद दबंगो के हौसलें बुलंद हो गए, उन्होने अब फिर पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट कर दी, पुलिस ने फिर भी पीड़ित की एक न सुनी। पीड़ित युवक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। करहल पुलिस एक और कारनामा सामने आया है करहल पुलिस ने उल्टा पीड़ित पर मुकदमा लिख दिया है।
करहल थाना क्षेत्र के गांव नौरमई निवासी सौरभ कुमार पुत्र मदन सिंह गांव के ही रहने वाले विजय कुमार का ट्रेक्टर महीनेदारी पर चलाता था, आरोप है कि सौरभ का विजय के ऊपर दो साल का सैलरी का रुपया एक लाख 44 हजार बाकी हो गया। मांगने पर उसे टाल दिया जाता था, इकट्ठा पैसा देने की बात कह दी जाती थी। बार बार पैसा मांगने से विजय बौखला गया, एक दिसंबर 2024 को जब सौरभ अपना ट्रेक्टर लेकर गांव जा रहा था, तब गांव मीठेपुर के निकट पहुंचने पर विजय कुमार, शिवराज पुत्रगण महावीर, प्रवीन पुत्र शिवराज, रोहित कुमार, रवि, राहुल पुत्रगण जयचंद्र, जयचंद्र पुत्र महादेव, अमन पुत्र रामनरायन निवासी गांव नौरमई ने एक राय होकर ट्रेक्टर रुकवा लिया और सौरभ को ट्रेक्टर से नीचे उतारकर बुरी तरह मारापीटा, घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित थाने के चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी एक न सुनी गई।

दोवारा फिर घर में घुसकर मारापीटा
18 मई को पीड़ित खेत से घर आ रहा था, तब इन लोगो द्वारा गाली गलौच करके मारपीट की गई वह बचकर घर भाग गया तो उसके बाद उक्त आरोपी एक राय होकर घर में घुसकर आ गए, और पीड़ित सौरभ की मारपीट कर दी, घटना का मुकदमा दर्ज कराने के लिए पीड़ित थाने के चक्कर काटता रहा, लेकिन उसकी सुनी नहीं गई।

अगर पुलिस कार्रवाई करती तो नहीं होती दूसरी घटना
जब आरोपियो ने पहली बार पीड़ित के साथ मारपीट की थी, तब पीड़ित के पास इसका सीसीटीवी फुटेज भी है। इसके बाबजूद भी करहल पुलिस ने पीड़ित की एक न सुनी, अगर पुलिस आरोपियों के खिलाफ पहली बार कार्रवाई कर देती तो घर में घुसकर मारपीट करने की इनकी हिम्मत नहीं पड़ती। घर में घुसकर मारपीट की घटना पुलिस की लापरवाही से हुई है।

करहल पुलिस ने पीड़ित पर ही लिख दिया मुकदमा
पीड़ित सौरभ कुमार का कहना है कि जब उसके साथ मारपीट की गई तक पुलिस ने उसकी नहीं सुनी, उसके बाद आरोपियो ने जब घर में घुसकर मारपीट की तब भी उसकी नहीं सुनी गई, उल्टा आरोपी शिवराज की तहरीर पर करहल पुलिस ने पीड़ित और उसके परिवारियों के खिलाफ ही झूठा मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

क्या बोले सीओ करहल
रुपए लेनदेन को लेकर युवक की मारपीट का मामला संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है, अगर शिकायत मिलती है तो पूरे मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।- अजय सिंह चौहान, सीओ करहल।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment