सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

आगरा-ताजमहल की सुरक्षा में बड़ा कदम, एंटी ड्रोन सिस्टम ने मॉकड्रिल में दिखाया दम

by morning on | 2025-05-30 17:22:44

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 58


आगरा-ताजमहल की सुरक्षा में बड़ा कदम, एंटी ड्रोन सिस्टम ने मॉकड्रिल में दिखाया दम

Morning City

ड्रोन से खतरे की आशंका पर हुआ अलर्ट, रडार ने पहचान कर खतरे को किया निष्क्रिय

आगरा। देश की धरोहर और विश्व की अद्भुत धातु संरचनाओं में शामिल ताजमहल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अब और अधिक सतर्क हो गया है। भारत-पाक सीमा पर हाल ही में हुए संघर्षों में ड्रोन हमलों की बढ़ती घटनाओं के बाद अब ताजमहल की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक एंटी ड्रोन सिस्टम को सक्रिय किया गया है। इसी के तहत शुक्रवार को ताजमहल के पास दशहरा घाट पर इस प्रणाली की मॉकड्रिल सफलतापूर्वक आयोजित की गई। मॉकड्रिल के दौरान सबसे पहले एक ड्रोन को ताजमहल की दिशा में खतरे के तौर पर उड़ाया गया। जैसे ही यह ड्रोन स्मारक की सीमा के पास पहुंचा, एंटी ड्रोन सिस्टम का रडार सक्रिय हो गया और तत्काल प्रतिक्रिया के तहत ड्रोन को ट्रैक कर निष्क्रिय कर जमीन पर गिरा दिया गया। यह पूरा ऑपरेशन सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी में अंजाम दिया गया और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया।

सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, यह एंटी ड्रोन सिस्टम ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में सक्रिय निगरानी करेगा। यदि कोई भी ड्रोन 8 किलोमीटर की दूरी के भीतर उड़ता है, तो यह रडार अलर्ट होकर खतरे को भांप लेता है और उसे निष्क्रिय करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू कर देता है। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में ड्रोन तकनीक के जरिए आतंकी गतिविधियों और अवैध घुसपैठ की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। ऐसे में ताजमहल जैसे विश्व धरोहर स्मारक की सुरक्षा के लिए यह तकनीक अत्यंत आवश्यक मानी जा रही थी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह सिस्टम ताजमहल परिसर की निगरानी को और भी अधिक प्रभावशाली बना देगा। इस प्रणाली में उन्नत रडार, ड्रोन जैमर और निष्क्रियता तकनीकें शामिल हैं जो कि किसी भी हवाई खतरे को पहचान कर तुरंत निष्क्रिय कर सकती हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि पर्यटकों की आवाजाही और अनुभव पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े।

आगरा पुलिस, सीआईएसएफ और अन्य एजेंसियों की मौजूदगी में हुई इस मॉकड्रिल को सफल और प्रभावशाली माना गया है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस तरह की और भी मॉकड्रिल्स की जाएंगी ताकि हर स्थिति में ताजमहल को सुरक्षा प्रदान की जा सके। ताजमहल सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का गर्व है। ऐसे में इसकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं होने दी जाएगी। यही संदेश आज की मॉकड्रिल से प्रशासन ने स्पष्ट रूप से दिया है।

Additional Image
खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment