सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य शहर की गतिविधयाँ

हाथरस-बसई बावस में चकबंदी प्रक्रिया रुकवाये जाने को सैकड़ो किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट

by morning on | 2025-06-04 16:01:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 59


हाथरस-बसई बावस में चकबंदी प्रक्रिया रुकवाये जाने को सैकड़ो किसान पहुंचे कलेक्ट्रेट

फोटो -कलेक्ट्रेट में  पंकज धवरैय्या के नेतृत्व में जुटे किसान 

Morning City

पंकज धवरैय्या के नेतृत्व में हुई वार्ता:दिया आश्वासन: हुई नोकझोंक


हाथरस। सिकन्द्राराऊ तहसील क्षेत्र के गांव बसई बावस में चकबंदी की प्रक्रिया को रुकवाये जाने की मांग को लेकर आज सैकड़ो किसानों ने राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले और चकबंदी रुकवाने की मांग की। इस दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से पंकज धवरैय्या की नोकझोंक भी हो गई।
उल्लेखनीय है कि सिकन्द्राराऊ तहसील क्षेत्र के गांव  बसई बावस में चकबंदी विभाग द्वारा चकबंदी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसका ग्रामीणों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि वह अपने चकों से संतुष्ट हैं। उन्हें गांव में चकबंदी नहीं चाहिए, उनके ऊपर जबरन चकबंदी थोपी जा रही है।जिसको लेकर पिछले काफी समय से किसान आंदोलनरत हैं।    
उक्त चकबंदी प्रक्रिया को लेकर राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैय्या द्वारा बताया गया है कि गत 20 फरवरी को  ग्राम पंचायत की वोटिंग के आधार पर चकबंदी निरस्त कराये जाने को रिपोर्ट  शासन को भेजी जाएगी के अपर जिलाधिकारी एवं एसओसी के  आश्वाशन पर अनिश्चित कालीन धरने को स्थगित कर दिया गया था। परंतु रिपोर्ट नहीं भेजी गई है।जिसके चलते चकबंदी रोकने एवं गाँव में वोटिंग कर चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त की रिपोर्ट शासन को भेजी जाय। अन्यथा एक हफ्ते बाद प्रदेश के सभी किसान संगठनों का आहवान कर जिलाधिकारी के समक्ष अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा की जायेगी।इस मौके पर तमाम पदाधिकारी एवं सैंकड़ों किसान मौजूद थे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment