सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य भ्रष्टाचार

कुरावली गुलालपुर में प्रधान की मिलीभगत से मनरेगा में हो रहा खेला

by morning on | 2025-06-13 16:50:02

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 204


कुरावली गुलालपुर में प्रधान की मिलीभगत से मनरेगा में हो रहा खेला

फोटो परिचय-सांकेतिक तस्वीर।


Morning City

- घर बैठे लोगो का काम मनरेगा में दिखाकर निकाला जा रहा रुपया


कुरावली/मैनपुरी। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलालपुर में ग्राम प्रधान की मिलीभगत से मनरेगा में जमकर धांधली की जा रहीं है। घर बैठे लोगो के खातों में मजदूर दिखाकर रुपए डाले जा रहे है, कुछ रुपए देकर उन लोगो से रुपए वापस लेकर बंदरबांट किया जा रहा है। यहां पर यह काम लंबे समय से चला आ रहा है। अधिकारियों का इस तरफ ध्यान बिल्कुल नहीं जाता है। ग्राम प्रधान सरकार को खुलेआम पलीता लगा रहा है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुलालपुर में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यो में ग्राम प्रधान की मिलीभगत से रोजगार सेवक ने जो कभी काम करने गए ही नहीं हैं, उनके नाम की हाजिरी लगाकर मनरेगा में खेला कर लिया है। जो लोग घर पर ही बैठे रहते है उनके नाम ही हाजिरी मनरेगा में दिखा दी जाती है। यह खेला गुलालपुर में लंबे समय से चल रहा है। अधिकारियों के ध्यान न देने की बजह से इस पर लगाम नहीं लग पा रहीं है। जिस व्यक्ति को मजदूर दिखाकर उसकी हाजिरी मनरेगा में लगाई जाती है वह मनरेगा के काम पर कभी गया ही नहीं, गुलालपुर में यह खेला लंबे समय से चल रहा है।

ग्राम प्रधान से होता है रुपयों का बंदरबांट
रोजगार सेवक द्वारा जिस व्यक्ति की हाजिरी मनरेगा के काम में जितने भी दिन की लगाई जाती है। जब रुपया उस व्यक्ति के खाते में आ जाता है तो उस रुपए में से कुछ रुपए खर्च के लिए जिसके खाते में रुपए आते है उसको देकर वकाया रुपए वापस लेकर ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक बंदरबांट कर लेते है। गुलालपुर में यह धांधली लंबे समय से चल रहीं है।

क्या बोले डीसी मनरेगा
कुरावली के गुलालपुर में मनरेगा के कार्य में धांधली होने का मामला संज्ञान में नहीं है। अगर वहां पर धांधली हो रहीं हैं, तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।- श्रवेतांक पांडेय, डीसी मनरेगा।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment