सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य दुर्घटना

Agra बिजली के खंभे से टकराकर पलटा ट्रक, सड़क पर बिखरे गिट्टी के कट्टे, चालक घायल

by morning on | 2025-06-15 16:33:05

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 129


Agra बिजली के खंभे से टकराकर पलटा ट्रक, सड़क पर बिखरे गिट्टी के कट्टे, चालक घायल


Morning City

आगरा। अछनेरा से आगरा की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक रविवार सुबह अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराया और सड़क के बीचों-बीच पलट गया। हादसे में ट्रक में लदे छोटी गिट्टी के सैकड़ों कट्टे सड़क पर बिखर गए, जिससे मार्ग पर लंबा जाम लग गया। ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया है। घटना अछनेरा बिजली घर के पास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी। मोड़ पर अचानक नियंत्रण खोने के कारण ट्रक पहले बिजली के खंभे से टकराया और फिर बीच सड़क पर पलट गया। ट्रक में लदी सामग्री सड़क पर बिखर गई जिससे आने-जाने वाले वाहन फंस गए और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अछनेरा पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटवाने में जुट गई। पुलिस कर्मियों ने क्रेन और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को किनारे कराया और गिट्टी के कट्टों को हटवाकर मार्ग को साफ करवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के चलते बिजली आपूर्ति भी कुछ देर के लिए बाधित रही। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मोड़ पर पूर्व में भी हादसे हो चुके हैं, लेकिन ट्रैफिक प्रबंधन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment