सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri प्रतिभा कभी किसी परिचय की मोहताज नही होती

by morning on | 2025-06-17 16:38:31

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 294


Mainpuri प्रतिभा कभी किसी परिचय की मोहताज नही होती

फोटो परिचय- पासिंग आउट परेड के बाद गगन अपनी मां और भाई के साथ।



- गगन पांडेय बने एसआईएसएफ में उपनिरीक्षक, खुशी का माहौल

Morning City

भोगांव/मैनपुरीकठिन परिस्थितियो मे भी प्रतिभा कभी किसी परिचय की मोहताज नही होती है मेहनत करने बाले का जुनून ही उसे अपनी मन्जिल पर पहुचा देता है ऐसा ही एक कारनामा थाना क्षेत्र के ग्राम कमलपुर निवासी युवा गगन पाण्डेय ने सीआईएसएफ मे उपनिरीक्षक पद पर प्रशिक्षण पूरा कर लिया। उनकी इस सफलता मे उनके गांव मे खुशी का माहौल है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र के गांव कमलपुर निवासी गगन पाण्डेय के पिता अखिलेश पाण्डेय की उस समय मौत हो गई थी, जब गगन सिर्फ पांच बर्ष के थे, पिता की मौत के बाद उनकी मां नीतू पाण्डेय ने अपने दोनो बेटो अमन पाण्डेय और गगन पाण्डेय को लेकर आगरा के खिरिया मोड पर किसी रिश्तेदार के यहां पर रहकर प्राईवेट स्कूल मंे अध्यापक की नौकरी कर बच्चो को भरण पोषण किया और दिन रात मेहनत कर बच्चो की पिता की कमी का अहसास नही होने दिया। गगन और उसके भाई की शिक्षा आगरा कॉलेज आगरा से स्नातक किया तथा एसएससी द्वारा आयोजित होने बाली परीक्षा सीआईएसएफ की परीक्षा के लिये आवदेन किया जिसका परिणाम मई 2024 मे घाोषित हुआ, जिसमे गगन का चयन हो गया, उनका एक बर्ष का प्रशिक्षण हैदरावाद मे स्थित निशा एकेडमी मे विगत सात जून को पूरा हो गया और पासिंग परेड आउट मे गगन को नियुक्ति प्रदान कर दी गई।

शुरुआत से ही मेधावी रहे है गगन
गगन की पहली पोस्टिंग विसाखापटनम मे की गई है। गगन के ताऊ स्वतंत्र पाण्डेय ने बताया कि गगन शुरूआत से ही मेधावी रहा है उसने अपनी मेहनत और जज्बे संे इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होने बताया कि अमन का बडा भाई अमन पाण्डेय नंे भी कडी मेहनत कर एअरफोर्स मे नौकरी प्राप्त कर चुका है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment