सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Aligarh नगर आयुक्त ने नगर निगम संपत्ति, विद्युत कनेक्शन लोड और विद्युत पर प्रति माह ख़र्चे का मांगा ब्यौरा

by morning on | 2025-06-18 15:15:54

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 76


Aligarh नगर आयुक्त ने नगर निगम संपत्ति, विद्युत कनेक्शन लोड और विद्युत पर प्रति माह ख़र्चे का मांगा ब्यौरा




 विद्युत आपूर्ति पर लाखों के व्यय को रोकने के लिए नगर आयुक्त ने उठाया अहम कदम- जल्द नगर निगम के सभी कार्यालय और विभाग रूफ टॉप सोलर पैनल से होंगे लैस



इलेक्ट्रिक एनर्जी को सेव करने और पर्यावरण बचाओ को बढ़ावा देने के लिए नगर आयुक्त ने शुरू की कवायद



 जल्द रूफटॉप सोलर पैनल से संचालित होगी नगर निगम की हर सम्पत्ति- बिजली के खर्चे में दिखेगी जल्द बचत

Morning City


अलीगढ़पिछले दिनों लाखों रुपये के नगर निगम के विभिन्न विभागों के बिजली कनेक्शन के बिलों के भुगतान को देखकर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने गहरी चिंता जताते हुए अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के साथ विद्युत आपूर्ति के बिलों में कटौती की दिशा में नगर निगम की सभी संपत्तियों पर रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कराए जाने पर चर्चा की। नगर आयुक्त ने नगर निगम के सभी विभागों में विद्युत कनेक्शन पर प्रति महीने होने वाले खर्च विद्युत आपूर्ति कनेक्शन की डिटेल नगर निगम संपत्ति की डिटेल का पूरा ब्यौरा तलब किया है। 
अलीगढ़ नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नगरीय क्षेत्र में इलेक्ट्रिक एनर्जी को सेव करने और पर्यावरण बचाओ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर निगम के सभी संपत्तियों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में जवाहर भवन, जलकल प्रांगण सभी जोनल कार्यालय, सीवर पंपिंग स्टेशन एफएसटीपी प्लांट, वाहन पार्किंग यार्ड/वर्कशॉप, कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन, ट्यूबवैल, कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट, निर्माण स्टोर, स्वच्छता सर्किल कार्यालयों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाने की कार्ययोजना बनायी जा रही है।

नगर आयुक्त का है कहना

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि विद्युत आपूर्ति पर अनावश्यक खर्च को रोकने और सोलर एनर्जी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में जवाहर भवन, जलकल प्रांगण, सभी जोनल कार्यालय, सीवर पंपिंग स्टेशन, एफएसटीपी प्लांट, वाहन पार्किंग यार्ड/वर्कशॉप, कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन, ट्यूबवैल, कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट, निर्माण स्टोर, स्वच्छता सर्किल कार्यालयों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाए जाएंगे।

पर्यावरण बचाने के लिए जागरूकता

नगर निगम द्वारा आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक एनर्जी को सेव करने और नगरीय क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से काम किया जाएगा। इससे न केवल विद्युत आपूर्ति पर खर्च कम होगा, बल्कि पर्यावरण भी बचेगा।

नगर निगम की इस योजना से मिलेगा लाभ

- विद्युत आपूर्ति पर खर्च कम होगा
- सोलर एनर्जी का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा होगा
- पर्यावरण बचेगा
- नगर निगम की संपत्तियों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगने से शहरवासियों को भी रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा

महापौर का है कहना -

महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि अलीगढ़ नगर निगम का यह निर्णय न केवल विद्युत आपूर्ति पर खर्च को रोकेगा, बल्कि पर्यावरण बचाने में भी मदद करेगा। इससे शहरवासियों को भी रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment