सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य अपराध

Aligarh स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ अभद्रता पर मचा बवाल, डीएम को लौटाने आए मेडल, कार्रवाई की मांग

by morning on | 2025-06-27 15:05:09

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 121


Aligarh स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ अभद्रता पर मचा बवाल, डीएम को लौटाने आए मेडल, कार्रवाई की मांग



स्टेडियम में खिलाड़ियों के साथ अभद्रता पर मचा बवाल, डीएम को लौटाने आए मेडल, कार्रवाई की मांग

Morning City

अलीगढ़ अहिल्याबाई स्टेडियम में 20 जून 2025 को क्षेत्रीय अधिकारी राममिलन द्वारा खिलाड़ियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में शुक्रवार को खिलाड़ियों ने बड़ा कदम उठाया। खिलाड़ियों का आरोप है कि अधिकारी राममिलन ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए स्टेडियम से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें अधिकारी की भाषा शैली को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

खिलाड़ियों ने इस दुर्व्यवहार की शिकायत उसी दिन ज्ञापन के माध्यम से की थी और राज्य के मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के समक्ष भी मामला उठाया था। खिलाड़ियों का कहना है कि ऐसे अधिकारी सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनका कार्य खिलाड़ियों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन करना होता है, न कि उनका मनोबल तोड़ना।

विरोध स्वरूप जिले के दर्जनों खिलाड़ी अपने मेडल लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे और उन्हें लौटाने की पेशकश की। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सात दिन के भीतर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

खिलाड़ियों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिन में कार्रवाई नहीं होती, तो वे लखनऊ तक आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि "ऐसे अधिकारी खिलाड़ियों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। एक खिलाड़ी वर्षों की मेहनत से तैयार होता है और एक-एक मेडल देश के लिए गौरव की बात होती है।"

खिलाड़ियों की इस एकजुटता से जिले के खेल जगत में हलचल मच गई है। अब सभी की नजरें प्रशासन पर टिकी हैं कि वह इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment