सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Aliogarh नगर आयुक्त के एक्शन पर फिल्ड में दौड़े अधिकारी- नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी

by morning on | 2025-06-29 15:41:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 66


Aliogarh नगर आयुक्त के एक्शन पर फिल्ड में दौड़े अधिकारी- नगर निगम ने जारी की एडवाइजरी



- भारी बारिश को देखते हुए नगर आयुक्त ने जारी किया अलर्ट-पम्पिंग स्टेशन के साथ अतिरिक्त मोबाइल पंप सेट भी हुए एक्टिव

 - जलभराव क्षेत्रों में अपर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण-अपर नगर आयुक्त ने रात्रि में सीवर पम्पिंग स्टेशनों की जानी हक़ीक़त

 - गिरासू और झज्जर भवन स्वामियों व निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को नगरायुक्त ने किया अलर्ट

 - बारिश अधीनस्थों को मुस्तैद रहने  की हिदायत-72 घण्टे एक्टिव किया नगर निगम कंट्रोल रूम

Morning City

अलीगढ़मानसून की आहट होते ही महानगर के कई एरिया में जलभराव की समस्याओं पर देर रात अलीगढ़ लौटे नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने तत्काल एक्शन लेते हुए अधीनस्थों को फील्ड में मौजूद रहकर जल निकासी कराने के निर्देश दिए है वही नगर आयुक्त ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अधीनस्थों के मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी लगा दी है।


अगले 24 घंटे बारिश को देखते हुए नगर आयुक्त ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम अलीगढ़ को अलर्ट करते हुए अधीनस्थों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

बंद होंगे खोदे गए गड्डे----

नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने निर्माणाधीन स्थानों पर खोदे गए गड्ढों को बंद करने, एकसार करने सीएम ग्रिड के निर्माणाधीन स्थल के पास बैरिकेट्स सेफ्टी बैरियर व साइन बोर्ड लगाए जाने के साथ साथ निर्माणाधीन स्थलों पर पब्लिक को अवेयर करने सुरक्षा संबंधी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

मुख्यालय से बाहर जाने पर रोक----

नगर आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए सभी एसएफआई, कलस्टर प्रभारी सहित जोनल अधिकारी को अपने अपने आवंटित वार्ड व सर्किल में तैनात रहने और  मोबाइल नंबर एक्टिव रखने, नगर निगम कंट्रोल रूम 05712750250, 7500441344 को अगले 72 घण्टे लगातार एक्टिव रखने व मुख्यालय से बिना अनुमति बबाहर न जाने के निर्देश दिए है।

बारिश में राहत शिविर खोले गए-----

नगर आयुक्त ने नगर निगम के गांधी पार्क शेल्टर होम को राहत शिविर के रूप में परिवर्तित करने जर्जर एवं गिरासू भवन स्वामियों को नोटिस के माध्यम से अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट होने, नाला कटान होने पर आवश्यक बालू बदरपुर के कट्टे भरवा के रखने के लिए भी एडवाइजरी जारी की है।

नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक जल पीके सिंह, मुख्य अभियंता सुरेश चंद व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार को जलभराव वाले स्थल, पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण कर वहां पर अतिरिक्त पंप सेट लगाने के साथ-साथ नालों व उन पर लगी जालियों की सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात करने की हिदायत दी।

अपर नगर आयुक्त ने चेक़ किये सीवर स्टेशन----

नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने जल भराव वाले पॉइंट का रामघाट रोड किशन पुर सुदामापुरी गुरुद्वारा रोड, गूलर रोड छर्रा अड्डा पम्पिंग स्टेशन, गूलर रोड, शाहजमाल पम्पिंग स्टेशन, मैरिस रोड, सराय रहमान पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगर निगम के सभी पम्पिंग स्टेशन पूरी क्षमता से चलते हुए मिले छर्रा अड्डा, सराय रहमान और शाहजमल में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी जनरेटर से पंप चलते हुए मिले अपर नगर आयुक्त ने मौके पर पंप ऑपरेटर को सभी पंप सेट को जनरेटर से नियमित चलाने के लिए कहा।


अपर नगर आयुक्त ने बताया-----

अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कई एरिया में जल भराव व लोगो के रहने की परेशानी को देखते हुए नगर निगम के गांधी पार्क शेल्टर होम को राहत शिविर में तब्दील किया गया है लोग व विश्राम कर सकते है साथ ही साथ भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए अधीनस्थों को सभी सीवर पम्पिंग स्टेशनों की निगरानी रखने व पंप सेट को पूरी क्षमता के साथ चलने के लिए निर्देश दिए गए हैं।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment