सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Hathras यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चलाया चेकिंग अभियान किये 250 चालान

by morning on | 2025-07-02 15:32:24 Last Updated by morning on2025-10-10 19:27:22

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 84


Hathras यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चलाया चेकिंग अभियान किये 250 चालान

 फोटो -यातायात पुलिस  चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों की जानकारी देते हुए 


चेकिंग अभियान के दौरान कुल 3,61,000/- रुपये के 250 चालान  किये गये 

Morning City

हाथरसपुलिस अधीक्षक   चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जनपद में दुर्घटना संभावित स्थानों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों, वाहनों में अनुमानित संख्या से अधिक सवारियां ले जाने, ड्रिंक एंड ड्राइव (शराब का सेवन कर वाहन चलाना), बिना हेलमेट,बिना सीट बेल्ट,दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी,दोष पूर्ण नम्बर प्लेट, ओवर स्पीड आदि वाहनों की चेकिंग की गयी तथा आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरूक किया गया तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई । इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन पर कुल 3,61,000/- रुपये के 250 चालान किये गये । इस दौरान वाहन चालकों व आम जनमानस को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि चार पहिया वाहनों में ओवरलोड सवारियां न भरें, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर और चार पहिया चालक सेफ्टी बेल्ट लगाकर वाहन चलाना । वाहन को उचित स्थान पर पार्क करे व वाहन संबंधी सभी पेपर रखे । भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलाएं, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें । वाहनों में काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हॉर्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाये ।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment