सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra तबादला एक्सप्रेस में 124 आरक्षी और म०मु०आरक्षी सवार, थानों और चौकियों पर नई तैनाती से मची हलचल

by morning on | 2025-07-03 16:46:00

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 78


Agra तबादला एक्सप्रेस में 124 आरक्षी और म०मु०आरक्षी सवार, थानों और चौकियों पर नई तैनाती से मची हलचल


तबादला एक्सप्रेस में 124 आरक्षी और म०मु०आरक्षी सवार, थानों और चौकियों पर नई तैनाती से मची हलचल

Morning City

आगरा पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। बुधवार को जारी आदेश के बाद तबादला एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है और शहर से लेकर गांव तक थानों व चौकियों के हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। इस तबादले की लहर में कुल 124 म०मु०आरक्षी और आरक्षी शामिल रहे, जिनकी ड्यूटी अब नए स्थानों पर निर्धारित की गई है। इस पूरे तबादला अभियान का संचालन पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार के नेतृत्व में किया गया, जबकि इसकी क्रियान्वयन प्रक्रिया पश्चिमी कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त अतुल शर्मा की निगरानी में पूरी की गई। महकमे में इसे एक सख्त प्रशासनिक कदम माना जा रहा है, जिसमें न सिर्फ कार्यक्षमता को प्राथमिकता दी गई बल्कि संतुलन और जवाबदेही भी सुनिश्चित की गई।

सूत्रों के अनुसार, तबादला सूची में शामिल अधिकांश जवानों की तैनाती विभिन्न संवेदनशील थानों और चौकियों पर की गई है। इनमें कुछ ऐसे भी सिपाही हैं जो लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। नई पोस्टिंग के बाद पुलिसिंग में जवाबदेही और निगरानी दोनों बढ़ने की उम्मीद है। शहरी थानों से कई सिपाहियों को ग्रामीण इलाकों की चौकियों पर भेजा गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से अनुभवी जवानों को शहर की भीड़भाड़ और संवेदनशील चौकियों की कमान सौंपी गई है। इससे पुलिसिंग में संतुलन और प्रभावशीलता लाने की कोशिश स्पष्ट नजर आ रही है। इस व्यापक फेरबदल के बाद पुलिस लाइन में भी हलचल का माहौल है। कई सिपाही अचानक मिले तबादले से असमंजस में दिखे तो कुछ ने नई तैनाती को अवसर के रूप में देखा। इस दौरान कुछ ऐसे जवानों को भी नई जिम्मेदारी दी गई है, जिनकी कार्यप्रणाली पहले से ही बेहतर मानी जा रही थी। इससे यह संकेत भी मिल रहा है कि इस तबादले में प्रदर्शन को आधार बनाया गया है। जानकारों की मानें तो यह तबादला सूची सिर्फ शुरुआत है। जल्द ही हेड कांस्टेबल और निरीक्षक स्तर पर भी तबादले की एक और सूची जारी हो सकती है। पुलिस महकमे में इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं कि तबादला एक्सप्रेस का अगला पड़ाव और भी बड़ा हो सकता है। फिलहाल, जिन थानों और चौकियों पर बदलाव हुआ है, वहां कार्यशैली में भी परिवर्तन की उम्मीद की जा रही है। जनता की नजर अब नए तैनात सिपाहियों की भूमिका और व्यवहार पर है, क्योंकि जनता की पहली सीधी मुलाकात इन्हीं आरक्षियों से होती है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह फेरबदल कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और पुलिसिंग में नई ऊर्जा लाने की एक रणनीतिक कोशिश है, जिसका असर जल्द दिखने की उम्मीद है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment