सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra कचौरा गांव की तस्वीर ने खोली सिस्टम की पोल, गंदे पानी से निकली शवयात्रा

by morning on | 2025-07-05 18:03:14

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 108


Agra कचौरा गांव की तस्वीर ने खोली सिस्टम की पोल, गंदे पानी से निकली शवयात्रा


मुख्य मार्ग पर जलभराव, महिला की अंतिम यात्रा गंदे पानी में होकर निकाली गई, वायरल हुई तस्वीर ने किया शर्मसा

Morning City

आगराअछनेरा क्षेत्र के कचौरा गांव से आई एक तस्वीर ने सरकारी दावों की हकीकत उजागर कर दी है। बरसात के बाद हुए जलभराव के चलते ग्रामीणों को एक महिला की शवयात्रा गंदे पानी से होकर निकालनी पड़ी। गांव के मुख्य रास्ते पर इतना अधिक जलभराव था कि अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोग घुटनों तक भरे गंदे पानी में से होकर शव को ले जाने को मजबूर हुए। यह दृश्य किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को झकझोर देने वाला है। एक ओर सरकारें गांवों को स्मार्ट और हर सुविधा से युक्त बताने के दावे करती हैं, दूसरी ओर कचौरा गांव की यह तस्वीर जमीनी हकीकत को नंगा कर देती है। वायरल हुई इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीणों को शव लेकर गंदे और बदबूदार पानी में चलना पड़ रहा है। चारों ओर फैले कीचड़ और कूड़े के बीच से गुजरती शवयात्रा देखकर लोग सवाल पूछ रहे हैं—कहां है ग्राम विकास, और क्या यही है स्वच्छ भारत का सच?

ग्रामीणों का कहना है कि गांव से श्मशान घाट तक जाने का कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। यही एक मुख्य रास्ता है, जो हर बरसात में तालाब में तब्दील हो जाता है। वर्षों से इस समस्या की शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन अब तक न तो जल निकासी की व्यवस्था की गई और न ही रास्ते को ऊंचा किया गया। हर साल बरसात में पूरा गांव परेशान होता है, लेकिन जिम्मेदारों की नींद नहीं टूटती। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी शवयात्रा को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा हो। हालात यह हैं कि बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग सभी को इसी जलभराव से होकर आना-जाना पड़ता है। बार-बार शिकायतों के बावजूद न ग्राम पंचायत, न ब्लॉक स्तर और न ही जिला प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई होती है। कचौरा गांव की यह तस्वीर न सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, बल्कि यह प्रशासन की संवेदनहीनता और बदइंतजामी पर करारा तमाचा भी है। अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार अफसर इस वायरल तस्वीर से कोई सबक लेते हैं या फिर इसे भी एक ‘सामान्य घटना’ मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि गांव में स्थायी जल निकासी व्यवस्था की जाए और मुख्य मार्ग को पक्का व ऊंचा किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी शर्मनाक स्थिति दोबारा न आए।

Video:

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment