सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Alighar News:वाटर हार्वेस्टिंग प्रोग्राम धड़ाम, जल दोहन का खुला उल्लंघन

by morning on | 2025-07-11 16:10:21

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 90


Alighar News:वाटर हार्वेस्टिंग प्रोग्राम धड़ाम, जल दोहन का खुला उल्लंघन

,
गिरता हुआ पानी का जलस्तर, संबंधित मौन

Morning City

अलीगढ़जहां एक ओर सरकार के द्वारा लगातार पैसे को पानी की तरह बहाकर जल संचयन के साधनों को तैयार किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर संबंधितों के द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम को फुस्स करने और जल दोहन करने की खुलेआम छूट दे रखी है। जनपद अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में ही अकेले तीन-तीन वाटर हार्वेस्ट सिस्टम लगे हुए हैं,जो कि आज की तारीख में सिर्फ डमी का काम कर रहे हैं , क्योंकि पूरा नुमाइश ग्राउंड एक तालाब बना रहता है । इसके अलावा प्रत्येक प्राइमरी और प्राथमिक विद्यालय में वाटर हार्वेस्ट सिस्टम तैयार किए गए हैं, जिनके पाइप ही ऊपर से लेकर नीचे तक टूटे हुए मिलते हैं , तो आखिर पानी कैसे संचयन होगा। इसके अलावा जल दोहन की बात करें तो जिले में दर्जनों की संख्या में स्विमिंग पूल और वाटर पार्क चल रहे हैं, जिन पर संबंधित विभाग की नजर तक नहीं है और उनके यहां हजारों लीटर पानी का दोहन प्रतिदिन होता है। कार्यवाही के नाम पर कुछ गिने-चुने हॉस्पिटल और स्विमिंग पूल को दो साल पहले नोटिस भेजे गए हैं, जिसके बाद संबंधित विभाग को दीर्घ निद्रा आ गई और वर्तमान तक दोबारा नोटिस भेजने और किसी कार्रवाई की याद तक नहीं आई। इससे हटकर अलीगढ़ में संचालित हो रहे एक भी बर्फ खाने की जानकारी संबंधित विभाग को नहीं है । जिसमें हजारों लीटर प्रतिदिन पानी का इस्तेमाल किया जाता है। कुल मिलाकर इन सब पर कार्रवाई उच्च अधिकारियों के द्वारा होनी होती है क्योंकि संबंधित विभाग के अधिकारी कोई भी कार्रवाई करने में बिल्कुल असहाय नजर आते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूगर्भ जल विभाग के द्वारा कुल 143 एनओसी जारी की गई हैं, जिनके अलावा चालीस हॉस्पिटल, दो सौ पचास फैक्ट्री,बीस होटल और सात वाटर पार्क को नोटिस जारी किए गए हैं। जिसमें रसिक टावर, रामादा होटल, क्वालिटी रेस्टोरेंट, लोहचब हॉस्पिटल, कृष्णा हॉस्पिटल, जेडी हॉस्पिटल, राठी हॉस्पिटल आदि शामिल है।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment