सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Mainpuri news:हाथ में जूते-चप्पल लेकर सड़क से गुजर रहे देश का भविष्य

by morning on | 2025-07-12 16:07:21 Last Updated by morning on2026-01-27 03:18:50

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 115


Mainpuri news:हाथ में जूते-चप्पल लेकर सड़क से गुजर रहे देश का भविष्य

फोटो परिचय-हाथ में जूते लेकर मार्ग पार करती छात्रा।


- करहल के नगला भूपाल में कच्ची सड़क पर होता है जलभराव


- दर्जनों शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों की नहीं खुली नींद

Morning City

मैनपुरी करहल तहसील क्षेत्र के गांव नगला भूपाल में विकास की किरण देखने को नहीं मिल रहीं है। इस गांव के लि जाने के लि जो कच्ची सड़क है उस पर भी बारिश के बाद दलदल भरा हुआ है। स्कूल जाने के लि हमारे देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे हाथ में जूते चप्पल लेकर सड़क पार कर रहे है। देश के भविष्य के हाथ में जूते चप्पल होना यहां के जनप्रतिनिधि सहित सरकारी सिस्टम के मुंह पर क तमाचा है। क्यो कि कई शिकायत के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि मार्ग पर जलभराव की समस्या से निजात नहीं दिला पाया है।

ज्ञात हो कि करहल तहसील क्षेत्र के गांव नगला भूपाल जाने के लि जो सड़क है वह अभी तक कच्ची है। कच्ची सड़क होने के बाद बारिश होने के बाद इस मार्ग पर बारिश का पानी भरने के बाद दलदल की स्थिती उत्पन्न हो जाती है। दलदल भी ऐसा जिसको पार करने के लिए घंटो का समय चाहिए, हमारे देश के भविष्य जो रोज सुबह स्कूल जाते है उन्हें भी इस दलदल को पार करने के लिए जूते चप्पल हाथ में पकड़ने पड़ते है। तब कहीं जाकर सड़क का दलदल पार हो पाता है। अगर देश के भविष्यों को जूते चप्पल हाथ में पकड़नी पड़ रहीं है। तो यहां के जनप्रतिनिधि और सरकारी मशीनरी की कहीं न कहीं कोई कमी रहीं होगी, जिसकी बजह से इस गांव में विकास देखने को नहीं मिला है।

देश के भविष्य के हाथ में जूते होना एक करारा तमाचा
अगर बात की जाएं तो स्कूल में पढ़ने बाले हमारे देश का भविष्य कहे जाने वाले स्कूली बच्चों के हाथ में जूते चप्पल होना यहां के जनप्रतिनिधियों सहित सरकारी सिस्टम के मुंह पर करारा तमाचा है। क्यों कि अगर जनप्रतिनिधि चाहते तो इस गांव के कच्चे रास्ते का कुछ हो सकता था, इसके अलावा अगर सरकारी सिस्टम भी इस गांव के रास्ते को पक्का कराने की पहल करता तो गांव के लोगो का भला हो सकता था।

बारिश के बाद मार्ग पर आवागमन वाधित

करहल के नगला भूपाल को जाने वाले मार्ग पर बारिश के बाद ग्रामीणों का आवागमन वाधित हो जाता है। अगर किसी को सड़क पार करनी है तो दलदल या पानी में घुसकर ही करनी पड़ेगी, स्कूल जाने वाले बच्चों को तो शिक्षा ग्रहण करने के लि रोज ही स्कूल जाना पड़ता तो उन्हें बारिश के पानी और दलदल से गुजरना पड़ता ही है।


खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment