सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Agra News:निबोहरा पुलिस ने हथियारों से लैस तीन बदमाशों को दबोचा

by morning on | 2025-07-13 15:26:23

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 185


Agra News:निबोहरा पुलिस ने हथियारों से लैस तीन बदमाशों को दबोचा


निबोहरा पुलिस ने हथियारों से लैस तीन बदमाशों को दबोचा

बड़ी वारदात से पहले ही मंसूबे किए नाकाम

Morning City

आगरा पुलिस कमिश्नरेट आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र में शनिवार रात को की गई चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। इलाके में सक्रिय अवैध असलहा तस्करों के एक गिरोह को पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक पौनिया 12 बोर, एक रायफल .315 बोर, एक अधिया .315 बोर, कुल पाँच जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की जा रही सफेद रंग की कार बरामद की गई है। मौके से गिरोह के दो सदस्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है।

यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस आयुक्त और पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में और सहायक पुलिस आयुक्त शमशाबाद के नेतृत्व में की गई। थानाध्यक्ष निबोहरा को क्षेत्र में अवैध असलहा तस्करी की मिल रही सूचनाओं के आधार पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस टीम शनिवार रात झाल तिराहा साइकिल ट्रैक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी, जिसे रुकने का इशारा किया गया। लेकिन चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। तलाशी में कार से अवैध हथियार बरामद हुए और तीन बदमाशों को मौके से दबोच लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दशरथ पुत्र देवलाल निवासी ग्राम मुक्तिपुरा थाना शमशाबाद, प्रमोद पुत्र शीतलप्रसाद निवासी ग्राम कोटरे का पुरा थाना निबोहरा और विजय पुत्र रामशरण निवासी ग्राम छिंतापुरा थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अपने एक रिश्तेदार के जमीनी विवाद को लेकर विरोधी पक्ष को सबक सिखाने के इरादे से बाग भोगपुरा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके दो साथी – आकाश पुत्र धनपाल और आदिराम पुत्र सिम्मु उर्फ शिवराम, निवासीगण छिंतापुरा, राजाखेड़ा – मौके से भाग निकले। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

गिरोह के मंसूबे बेहद खतरनाक थे और अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई न करती, तो क्षेत्र में कोई गंभीर घटना हो सकती थी। पुलिस की इस सतर्कता और मुस्तैदी से न केवल एक बड़ी वारदात टली है, बल्कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूती मिली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की तत्परता की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment