सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

मैनपुरी/किशनी- नए कानून में झूठा मुकदमा दर्ज कराने पर जेल भी हो सकती है-ललित भाटी

by morning on | 2025-04-17 17:37:59 Last Updated by morning on2025-10-09 06:16:30

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 79


मैनपुरी/किशनी- नए कानून में झूठा मुकदमा दर्ज कराने पर जेल भी हो सकती है-ललित भाटी

morning City

मैनपुरी/किशनी-प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने कहाकि नए कानून में झूठा मुकदमा दर्ज कराए जाने पर जेल जाने का प्रावधान है।झूठे मुकदमे से कानून प्रणाली कमजोर होती है पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है।न्यायिक प्रक्रिया पर अनावश्यक बोझ पड़ता है निर्दोष व्यक्ति जीवन भर मानसिक रूप से परेशान रहता है।इससे आपसी रंजिश बढ़ती है।किशोरियों के घर से जाने के मामलों में नाबालिग किशोर या किशोरी की सहमति मायने नहीं रखती है उन्हें घर ही जाना पड़ेगा।इसलिये कोई ऐसा कदम न उठाएं जिससे परिवार को कष्ट हो।एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल सावधानी से करें।अगर कोई आपकी अश्लील फोटो या कंटेट वायरल करता है तो 1920 नम्बर पर फोन करके शिकायत करें।आज ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट करते हैं इसलिये साइबर बुली से बचें ओटीपी और पासवर्ड किसी को न बताएं।कोई पेमेंट डालने का लालच या धमकी दे तो किसी भी लिंक को क्लिक न करें।सोशल मीडिया का उपयोग समझदारी से करें।कोई फोटो या वीडियो डिलीट करने के बाद भी रिकवर हो सकती है।कोई भी एप जल्दबाजी में डाउनलोड न करें।महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर 112,1090,181,1076 व 1930 के बारे में विस्तार से बताया गया।कार्यक्रम में प्रधान जयपाल सिंह,एडीओ अनुज कुमार मिश्रा,एसआई विनय कुमार,मनीषा चौधरी,राहुल कुमार,सोनू भारद्वाज,सर्वेश पाल,रामसिंह दिवाकर,ममता देवी,कीर्ति देवी,मंजू देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment