सब्सक्राइब करें
शहर और राज्य प्रशासन

Hathras News:पानी की खातिर खुद ही मरम्मत में जुटे ग्रामीण, पाइपलाइन ठीक कर तीन दिन बाद मिला पानी

by morning on | 2025-07-17 15:34:25

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 56


Hathras News:पानी की खातिर खुद ही मरम्मत में जुटे ग्रामीण, पाइपलाइन ठीक कर तीन दिन बाद मिला पानी

फोटो -मरम्मत में जुटे ग्रामीण


Morning City


हाथरसवर्षों से खारे पानी की समस्या झेल रहे महासिंहपुर पंचायत के ग्रामीणों की संघर्ष गाथा एक बार फिर चर्चा में है। पंचायत में वर्ष 2022 में बनी पानी की टंकी से कुछ समय तक तो घर-घर शुद्ध पानी पहुँचा, मगर अब स्थिति फिर बिगड़ने लगी है। राजनगर से गाँवों तक पहुंचने वाली पाइपलाइन जगह-जगह से लीक हो गई, वहीं नगला मया गाँव की पाइप पिछले 15 दिनों से फटी पड़ी थी।जल निगम से शिकायत करने पर बताया गया कि रखरखाव का कार्य एक निजी कंपनी को सौंप दिया गया है। जब ग्रामीणों ने कंपनी से मरम्मत की मांग की, तो उल्टा पानी की सप्लाई ही बंद कर दी गई। परेशान ग्रामीणों को जल निगम के अधिकारियों से भी निराशाजनक जवाब मिला—"हमारे पास पैसा नहीं है, आपके पास है तो खुद करा लीजिए।"थक-हारकर ग्रामीणों ने खुद कमर कस ली। दो दिन की कड़ी मेहनत और सामूहिक प्रयास के बाद पाइपलाइन की मरम्मत कर पानी बहाल किया गया। ग्रामीणों की यह मेहनत आखिर रंग लाई, और तीन दिन बाद लोगों को पीने का पानी नसीब हुआ।इस बीच एक निजी कंपनी के कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों को यह चेतावनी देना कि "अगली बार हमारी इजाजत के बिना खुदाई न हो," गुस्से का कारण बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही, तो वे जल्द ही प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

खोज
ताज़ा समाचार
टॉप ट्रेंडिंग
सबसे लोकप्रिय

Leave a Comment